जहां जिसकी मर्जी हो जाए…’ कांग्रेस छोड़ BJP में जाने वाले नेताओं को लेकर बोले Kamal Nath
जबलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, मैं छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला. छिंदवाड़ा में ही रहूंगा. साथ ही कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी सहित अन्य नेताओं के भाजपा में जाने के सवाल पर कमलनाथ बोले, जिसकी जहां मर्जी हो जाए.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार से 5 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों से चर्चा की.
जबलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, मैं छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला. छिंदवाड़ा में ही रहूंगा. साथ ही कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी सहित अन्य नेताओं के भाजपा में जाने के सवाल पर कमलनाथ बोले, जिसकी जहां मर्जी हो जाए. दीपक जोशी के भाजपा में जाने पर कहा कि वह तो भाजपा के थे तो वापस हो गए.
कमलनाथ ने अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं. पिता पुत्र 11 से 15 मार्च तक जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस के नेताओं का शामिल होना कहीं न कहीं कार्यकर्ताओ में हताशा है. वहीं, कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी विराम लग चुका हो
लेकिन कार्यकर्ता हताश हैं. उनमें जोश भरने अब कमलनाथ और नकुलनाथ 11 मार्च से 15 मार्च तक जिले का तूफानी दौरा करेंगे. वहीं, जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों में सम्मिलित होंगे.