लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कानपुर के बड़े नेता अजय कपूर ने छोड़ी पार्टी, राहुल-प्रियंका के थे
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कानपुर के बड़े नेता अजय कपूर ने छोड़ी पार्टी, राहुल-प्रियंका के थे करीबी अजय कपूर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में गिने जाते थे. ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ने की खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. अजय कपूर ने एक्स (ट्विटर) बायो से कांग्रेस हटा दिया है.
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस को एक और झटका लगने वाला है. कानपुर की राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाने वाले पूर्व विधायक अजय कपूर आज बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें पार्टी में शामिल करा सकते हैं.
गौरतलब है कि अजय कपूर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में गिने जाते थे. ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ने की खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. अजय कपूर ने एक्स (ट्विटर) बायो से कांग्रेस हटा दिया है. वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार के सह प्रभारी रहे हैं.
अभी हाल ही में वो राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए थे. राहुल गांधी और प्रियंका के ठीक बगल में अजय कपूर ही बैठे थे. ऐसे में अजय कपूर के बीजेपी में आने के बाद कानपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है.
मालूम हो कि कानपुर से अजय कपूर 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. कांग्रेस कानपुर सीट से उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारना चाहती थी. लेकिन इससे पहले ही कपूर ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया.