कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा पर POCSO एक्ट के तहत केस, आरोप लगाने वाली महिला अलग-अलग लोगों पर कर चुकी है


कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद येदियुरप्पा के ऑफिस ने कुछ कागज जारी कर बताया है कि एफआईआर करने वाली महिला अलग-अलग लोगों पर अब तक 53 केस कर चुकी है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. एक महिला ने येदियुरप्पा के खिलाफ अपनी 17 साल की बेटी के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

नाबालिग लड़की की मां ने बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस थाने में मामले की FIR दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक कथित यौन उत्पीड़न 2 फरवरी को हुआ, जब मां और बेटी धोखाधड़ी के एक मामले में मदद मांगने के लिए येदियुरप्पा के पास गईं थीं.


येदियुरप्पा के दफ्तर ने जारी की 53 मामलों की लिस्ट
इस मामले पर बीएस येदियुरप्पा के ऑफिस ने बयान जारी किया है. येदियुरप्पा के दफ्तर की तरफ से ऐसे 53 मामलों की एक लिस्ट जारी की गई है, जो शिकायतकर्ता ने पहले ही अलग-अलग चीजों को लेकर दाखिल कर रखे हैं. येदियुरप्पा के ऑफिस ने इस बात पर जोर दिया है कि शिकायतकर्ता को इस तरह की शिकायतें दर्ज करने की आदत है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं बीएस येदियुरप्पा

बता दें कि येदियुरप्पा 2008 और 2011 में, फिर मई 2018 में थोड़े समय के लिए और फिर जुलाई 2019 से 2021 तक कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. हफ्तों की अटकलों और अनिश्चितता के बाद उन्होंने 2021 में इस्तीफा दे दिया था. अपने फैसले की घोषणा करते समय येदियुरप्पा ने मंच से रोते हुए कहा था कि राज्य के लोगों ने सरकार पर विश्वास खो दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]