अल्पसंख्यकों को लेकर हमें बदनाम करने की कोशिश…’कानून पर भड़का
पाकिस्तान, अमेरिका का भी आया बयान
पाकिस्तान ने सीएए को भेदभावकारी बताते हुए कहा है कि यह कानून धर्म के आधार पर लोगों को बांटने वाला है. पाकिस्तान ने बकायदा बयान जारी कर कहा है कि इस कानून से भारत के मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि सीएए से उनकी नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
कब और कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव? कल 3 बजे खत्म होगा सस्पेंस
लोकसभा चुनाव का इंतजार अब बस खत्म होने जा रहा है। चुनाव आयोग कल आम चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है। दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। लोकसभा के साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान किया जाएगा। बता दें कि पिछली बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे।
एएनआई, नई दिल्ली। असम के बारपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब्दुल खालिक ने मल्लिकार्जुन खरगे को खत लिखकर असम कांग्रेस के अध्यक्ष और सचिव के आचरण पर सवाल भी उठाए हैं। दो बार के विधायक और एक बार के सांसद खालिक को इस बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया था। पार्टी ने बारपेटा लोकसभा सीट से अपने राज्य सेवा दल प्रमुख दीप बायन को उम्मीदवार बनाया है।
में चर्चा के दौरान को क्यों आया गुस्स
में चर्चा के दौरान को क्यों आया गुस्सा?
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले कांग्रेस को लगा झटका, कद्दावर नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
बारपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब्दुल खालिक ने मल्लिकार्जुन खरगे को खत लिखकर असम कांग्रेस के अध्यक्ष और सचिव के आचरण पर सवाल भी उठाए हैं। दरअसल इस बार कांग्रेस ने अब्दुल खालिक को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस ने 12 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए असम के 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले कांग्रेस को लगा झटका, कद्दावर नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
अब्दुल खालिक ने मल्लिकार्जुन खरगे को खत लिखकर असम कांग्रेस के अध्यक्ष और सचिव के आचरण पर सवाल उठाए हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। असम के बारपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब्दुल खालिक ने मल्लिकार्जुन खरगे को खत लिखकर असम कांग्रेस के अध्यक्ष और सचिव के आचरण पर सवाल भी उठाए हैं। दो बार के विधायक और एक बार के सांसद खालिक को इस बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया था। पार्टी ने बारपेटा लोकसभा सीट से अपने राज्य सेवा दल प्रमुख दीप बायन को उम्मीदवार बनाया है।
इस्तीफे पत्र में सांसद ने दावा किया कि पार्टी ने राज्य में एक “अजीब रास्ता” अपना लिया है, जहां “जन-केंद्रित मुद्दे पीछे रह गए हैं।” उन्होंने कहा, “…मुझे लगता है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और एआईसीसी प्रभारी महासचिव के रवैये और दृष्टिकोण ने असम में पार्टी की संभावना को बर्बाद कर दिया है।”
बता दें कि कांग्रेस ने 12 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए असम के 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी 14 में से 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट अपने सहयोगी असम जातीय परिषद (एजेपी) के लिए आरक्षित कर रही है।