मुझे ताने मिलते थे कि बड़ा हनुमान बना है…’, 5 सीटें मिलने पर बोले चिराग पासवान, चाचा पारस पर साधा निशाना
![](https://www.mycityaajtaknews.com/wp-content/uploads/2024/03/65f8444984aad-chirag-paswan-184024195-16x9-1-1024x576.jpg)
बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा भी हो गया है. इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, मेरा और मोदी जी का रिश्ता है. मैं उनका हनुमान हूं. मुझे ताने मिलते थे कि बड़ा हनुमान बना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में PM मोदी के हनुमान की जिम्मेदारी और बढ़ेगी
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ सियासी पारा हाई हो चुका है. तमाम सियासी समीकरणों को साधते हुए हर राजनीतिक दल टिकट फाइनल कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा भी हो गया है. इसमें तय हुआ है कि बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान की पार्टी 5, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, इसमें पशुपति पारस की लोकजन शक्ति पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है.
सीटों के बंटवारे के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, मेरा और मोदी जी का रिश्ता है. मैं उनका हनुमान हूं. मुझे ताने मिलते थे कि बड़ा हनुमान बना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में PM मोदी के हनुमान की जिम्मेदारी और बढ़ेगी.
चिराग ने कहा कि एक सांसद वाली पार्टी को पांच सीटें मिली हैं, इससे ज्यादा खुशी की क्या बात होगी. चाचा ने मुझे अपना बेटा नहीं माना. मुझे परिवार और पार्टी से दूर किया. उनको जो जिम्मेदारी निभानी थी, वो नहीं निभाई लेकिन आज जो हुआ वो सबके सामने है.