क्या सुनीता केजरीवाल बनेंगी मुख्यमंत्री? 22 साल के बाद छोड़ी नौकरी, इतनी संपत्ति की मालकिन
सुनीता केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह ही IRS अफसर रह चुकी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी इनपर भरोसा जता सकती है और सुनीता मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं.
शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की सक्रियता लगातार बढ़ रही है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की जगह सुनीता केजरीवाल जिम्मेदारी संभाल सकती हैं.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई वीडियो जारी किए थे, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को निर्दोष बताया है और कहा कि ईडी को उनके घर से सिर्फ 73 हजार रुपये ही मिले थे. सुनीता केजरीवाल ने एक कैंपेन ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ की भी शुरुआत की है. सुनीता केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह ही IRS अफसर रह चुकी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी इनपर भरोसा जता सकती है और सुनीता मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. आइए जानते हैं सुनीता केजरीवाल की कितनी संपत्ति है.
नौकरी से VRS के बाद भी सुनीता केजरीवाल पेंशन और दूसरे फायदे पाने की हकदार हैं, क्योंकि वे 20 साल से ज्यादा समय तक सर्विस में रहीं. सुनीता 1993 बैच की आईआरएस अफसर हैं, और उन्होंने साल 2016 में नौकरी छोड़ीं. सुनीता और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात भोपाल में ऑफिसर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान हुई थी.