मुख्तार को मारकर रास्ते से हटाया गया, वक्त आने पर देंगे सबूत…’, भाई अफजाल ने किया दावा
यूपी की मऊ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी ने चौंकने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा से पूर्व विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. परिजनों ने दावा किया कि मुख्तार की मौत जेल में दिए गए जहर की वजह हुई है
मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी ने भी कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसार को मार कर रास्ते से हटाया गया है. सही वक्त आने पर हम इस बात का पुख्ता सुबूत देंगे कि मुख्तार को जेल में जहर देकर मारा गया है. कुछ अपराधियों को बचाने के लिए पूरी सरकार और उसकी मशीनरी ने बहुत बड़ी साजिश रची है.
अफजाल अंसारी ने कहा कि उन्हें कोई शर्म नहीं है, 26 मार्च को मुख्तार को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. पुलिस ने कहा कि उन्हें इसलिए भेजा गया क्योंकि डॉक्टरों ने सुझाव दिया था. जब हम अस्पताल पहुंचे तो हमें बड़ी मुश्किल से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिलने दिया गया. इस दौरान मुख्तार ने कहा कि उनको जहर दिया गया था और इस वजह से वह बेहोश हो गए थे. मुख्तार ने बताया था कि वह बेहद दर्द में हैं