बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान के काफिले पर हमला, प्रचार के दौरान गाड़ियों से तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री और मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर पथराव किया गया है. बताया जा रहा है कि संजीव बालियान के काफिले में तोड़फोड़, प्रचार के दौरान प्रचार वाहन की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. यह घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र के मडगांव में हुई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री और मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर पथराव किया गया है. बताया जा रहा है कि संजीव बालियान के काफिले में हमला, प्रचार के दौरान प्रचार वाहन की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. यह घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र के मडगांव में हुई है.
मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव बालियान की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विपक्ष हताश और निराश है. उनको अपनी हर सामने दिखाई दे रही है. इसलिए वह ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं. उनके कुछ लोग होंगे, जो ऐसी हरकतों पर उतर आए हैं. मुझे लगता है कि ऐसा करना नहीं चाहिए और साफ-साफ चुनाव लड़ना उन्होंने आगे कहा कि जो मुझे जानकारी मिली है कि संजीव बालियान की जनसभा चल रही थी. इस दौरान बाहर जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. साथ ही किसी अन्य प्रत्याशी के समर्थन में भी नारे लगाए हैं. मेरे ख्याल से हमले में 6-7 गाड़ियों में नुकसान हुआ है,
जिसमें 2-4 लोगों को चोट भी लगी है. इसलिए मुझे लगता है कि हारे हुए हताश विपक्षी की यह साजिश है. इसमें हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. हम तो बस कार्रवाई के लिए इसे जनता की अदालत में लेकर जाएंगे.
ADVERTISEMENT