ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने सीएम से मिलीं ललिता यादव

छतरपुर। प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर छतरपुर जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह हो जाने पर तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने आज ही जिला प्रशासन से जल्दी सर्वे कराने और मुआवजा राशि के लिए बात करने का आश्वासन दिया।
श्रीमती ललिता यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से छतरपुर जिले सहित छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है। पिड़पा, कलानी, बरद्धाहा, निवारी, बारी, खबरी, बनगांय, कैड़ी, धमौरा, हतना, पनौठा, बृजपुरा, आमखेरा, सुल्लेरनपुरवां, बसाटा, छापर सहित अनेक गांवों में किसानों की फसलें पूरी तरह खराब हो गई है।
भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित राजस्व विभाग द्वारा मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन शुरू भी कर दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया कि बेमौसम बारिश व ओलों से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को त्वरित राहत राशि प्रदान की जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]