लालच में गई मां-बेटे की जान: पिता के नाम था बिक्री का लाइसेंस, बेटा चला रहा था अवैध पटाखा फैक्टरी; कब क्या हुआ

बदायूं के इस्लामनगर कस्बे में सोमवार को धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों और प्रतिष्ठानों में घर मौजूद लोगों की चीख निकल गई। डर के मारे वे बाहर आ गए। वहां नजारा भयावह था। पड़ोसी अख्तर का दो मंजिला मकान पूरी तरह से मलबे के ढेर में तब्दील हो चुका था।

अख्तर की जरा सी लापरवाही और धन कमाने की लालसा ने पत्नी सलामत और बेटे तैमूर को छीन लिया। अख्तर के पास आतिशबाजी बनाने का कोई लाइसेंस नहीं था। लाइसेंस उसके पिता असगर के नाम पर है, वह भी पटाखा बिक्री का है। वह अपनी दुकान जूनियर हाईस्कूल रोड पर चलाते हैं। उस लाइसेंस का भी एक साल से नवीवीकरण नहीं हुआ है।

*25000 रुपए प्रतिमाह जॉब करने के इच्छुक महिला पुरुष दोनों संपर्क कर सकते हैं।*

*15 फील्ड ऑफिसर से रोजाना 8 घंटे कार्य करवाकर डेली रिपोर्ट सेंड करना*

*नोट : यह जॉब केवल ऑफिस जॉब है।*

*लाइफ टाइम जॉब करने के इच्छुक ही संपर्क करें 7877952292*

https://www.facebook.com/share/p/5Mz6VTibjg8iMLea/?mibextid=oFDknk

अपने पिता असगर के लाइसेंस की आड़ में अख्तर ने घर में ही दुकान खोल ली थी। वह यहां न सिर्फ पटाखे बेचता था, बल्कि बनाने के लिए भी भारी मात्रा में बारूद भी रखता था। उसकी यह लापरवाही भारी पड़ गई।

बिल्सी बदायूं मुख्य मार्ग स्थित इस्लामनगर के मोहाली मोहल्ले में आतिशबाज की दुकान चलाने वाले अख्तर ने लोगों गुमराह करने के लिए जीएसटी पंजीकरण का बोर्ड भी लगा रहा था। यही कारण रहा कि अफसरों की नजर भी इस अवैध दुकान पर नहीं गई। यहां अवैध धंधा पूरे पांच साल से चल रहा था।

ये धमाका अफसरों की लापरवाही भी कर रहा उजागर
अग्निशमन अधिकारी यह तो मानते हैं कि एक साल से उसके पिता का लाइसेंस रिन्यू नहीं हुआ था, लेकिन अख्तर की दुकान कैसे चल रही थी, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। धमाके के बाद कई स्तर से जांच हो रही है।

 

*60000 रुपए प्रतिमाह जॉब करने के इच्छुक महिला पुरुष दोनों संपर्क कर सकते हैं।*

*15 जिला इंचार्ज से रोजाना 8 घंटे कार्य करवाकर डेली रिपोर्ट सेंड करना*

*नोट : यह जॉब केवल ऑफिस जॉब है।*

*लाइफ टाइम जॉब करने के इच्छुक ही संपर्क करें 6376868665*

*हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं*

https://www.facebook.com/share/XRLjLqCUDFbLQry6/?mibextid=oFDknk

हाथा मोहल्ले वाले मकान में हुआ था विस्फोट
करीब 10 साल पहले भी अख्तर के घर में धमाका हुआ था। उससे घर में आग लग गई थी। काफी सामान जल गया था, लेकिन तब परिवार के लोग बाल-बाल बच गए थे। मकान को क्षति नहीं हुई थी। कस्बे के मुहाली मोहल्ला निवासी अख्तर अली दो भाई हैं। उनके पिता असगर और भाई रिजवान कस्बे के दूसरे मोहल्ले हाथा में रहते हैं। करीब 10 साल पहले उनके हाथा मोहल्ला स्थित घर में धमाका हुआ था। इस हादसे के बाद अख्तर मुहाली मोहल्ले में मकान बनाकर रहने लगे थे। उन्होंने यहां आतिशबाजी की पूरी दुकान खोल ली थी। वह वैवाहिक कार्यक्रमों में आतिशबाजी का ठेका लेते हैं।

याद आया साढ़े पांच साल पहले हुआ हादसा
धमाके ने साढ़े पांच साल पहले 26 अक्तूबर 2018 को शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की याद दिला दी। उस वक्त विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई थी और इलाज के दौरान दो अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया था।। धमाका आदर्श नगर मोहल्ला निवासी श्यामलाल की बदायूं-ककराला रोड पर रसूलपुर गांव के पास छह दुकानों में हुआ था। इनमें एक दुकान सिविल लाइंस इलाके के दौरी नरोत्तमपुर निवासी संजू (25) ने किराये पर ले रखी थी। संजू दुकान में पटाखे बनाने और बेचने का काम करता था। धमाके से तीन दुकानें पूरी तरह ढह गई थीं।

आतिशबाज बोला-गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
आतिशबाज अख्तर ने बारूद में विस्फोट होने को सिरे से खारिज कर दिया। कहा, घर में तीन सिलेंडर रखे थे। उनके फटने से ही हादसा हुआ। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी दुकान पर शादी-ब्याह के लिए आतिशबाजी नहीं बल्कि सजावटी फूलों के डेकोरेशन के ऑर्डर बुक किए जाते थे। आतिशबाजी का निर्माण और भंडारण नहीं होता था। जब आसपास के लोगों के आतिशबाजी बनाने की बात कहने के बारे में जानकारी दी तो बोला- जो लोग उसकी तरक्की से जलते हैं, वो कुछ भी कह सकते हैं।

इस्लामनगर के अख्तर के नाम आतिशबाजी का लाइसेंस नहीं था। उनके पिता असगर अली के नाम लाइसेंस है लेकिन एक साल से उनका नवीनीकरण नहीं हुआ है। पिछले साल दिवाली से पहले सभी पटाखा निर्माण स्थल और विक्री स्थलों को चेक किया गया था। उसी दौरान इनके लाइसेंस पर आपत्ति लगा दी गई थी। अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे और बेचे जा रहे थे।

कब क्या हुआ

तेज धमाका 3:17 बजे

पड़ोसी बाहर आए 3:20 बजे

मलबे के ढेर पर रोती तमन्ना को उठाया 3:30 बजे

थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे 3:35 बजे

छोटे कुरैशी ने मलबे से अर्फी को निकाला 3:40 बजे

जेसीबी मंगाईं गईं 3:45 बजे

एंबुलेंस पहुंची 3:50 बजे

मलबे से सलामत को बाहर निकाला गया 4:20 बजे

दमकल पहुंची 4:30 बजे

आतिशबाज अख्तर पहुंचे 4:35 बजे

तैमूर को मृत अवस्था में मलबे से निकाला 5:20 बजे

डीएम, एसएसपी पहुंचे 5:45 बजे

मकान का मलबा कराया साफ 6:05 बजे

मां बेटे के शव का पंचनामा भरा 7:00 बजे
मां-बेटे के शवों को जिला मुख्यालय भेजा 7:35 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]