बनाना था April Fool, लग गई फांसी: गले में फंदा डालकर फ्रेंड को किया Video कॉल, स्टूल खिसका तो लटका रह गया
फ्रेंड को अप्रैल फूल (April fool) बनाने के लिए एक छात्र ने फांसी लगाने के लिए फंदे में गला फंसाया. इसी बीच वीडियो कॉल के दौरान स्टूल खिसक गया तो फांसी का फंदा गले में ही फंसा रह गया और कुछ देर में ही छात्र की मौत हो गई.
अपने दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के लिए एक छात्र ने फांसी लगाने की कहानी बनाई. वीडियो बनाने क दौरान स्टूल खिसक जाने से फांसी का फंदा उसके गले में फंस गया और छात्र की मौत हो गई. मल्हारगंज पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
शहर के थाना मल्हारगंज इलाके में रहने वाला 18 साल का अभिषेक रघुवंशी 10वीं क्लास का छात्र था. अपने दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के उद्देश्य से उसने घर में फांसी का फंदा तैयार किया. इसके बाद दोस्त को वीडियो कॉल के माध्यम से बेवकूफ बनाना चाहा और स्टूल पर खड़ा होकर फांसी लगाने की बात कही.
*25000 रुपए प्रतिमाह जॉब करने के इच्छुक महिला पुरुष दोनों संपर्क कर सकते हैं।*
*15 फील्ड ऑफिसर से रोजाना 8 घंटे कार्य करवाकर डेली रिपोर्ट सेंड करना*
*नोट : यह जॉब केवल ऑफिस जॉब है।*
*लाइफ टाइम जॉब करने के इच्छुक ही संपर्क करें 7877952292*
https://www.facebook.com/share/p/5Mz6VTibjg8iMLea/?mibextid=oFDknk
लेकिन इसी दौरान दोनों दोस्तों की वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान स्टूल खिसक गया और फांसी का फंदा अभिषेक के गले में फंसा रह गया, जिसके चंद मिनटों में छात्र की मौत हो गई.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना के बाद दोस्त ने अभिषेक के परिजनों को जानकारी दी. परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
*60000 रुपए प्रतिमाह जॉब करने के इच्छुक महिला पुरुष दोनों संपर्क कर सकते हैं।*
*15 जिला इंचार्ज से रोजाना 8 घंटे कार्य करवाकर डेली रिपोर्ट सेंड करना*
*नोट : यह जॉब केवल ऑफिस जॉब है।*
*लाइफ टाइम जॉब करने के इच्छुक ही संपर्क करें 6376868665*
*हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं*
https://www.facebook.com/share/XRLjLqCUDFbLQry6/?mibextid=oFDknk
देखें पुलिस अधिकारी का बयान:-
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है. साथ ही मृतक छात्र का मोबाइल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल मल्हारगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.