UP: भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में थी मां, 6 साल की बेटी ने देख लिया तो खंडहर में मिली लाश पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि बच्ची की मां सुलेखा के अपने भतीजे के साथ प्रेम संबंध थे. 6 साल की काव्या ने मां को आपत्तिजनक हालत में देखा लिया था.
जिसके चलते मां ने डर कर अपनी बेटी की हत्या कर दी और शव को खंडहर में फेंक दिय उत्तर प्रदेश के हापुड़ में विवाहेतर संबंध के चलते एक 6 साल की मासूम बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. मां ने प्रेमी के साथ मिलकर दरांती से वार कर अपनी बेटी की हत्या कर दी और उसके शव को खंडहर में फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची शाम को घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी. बच्ची को परिवार के साथ ग्रामीणों हर जगह तलाशा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
जांच के दौरान पुलिस को मासूम का शव घर 20 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ खंडहर में पड़ा मिला. तुरंत ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने विभिन्न बिंदुओं की जांच की. पुलिस के अनुसार बच्ची की गर्दन व पेट पर ऐसे निशान थे. जैसे किसी तार से गले को घोटा-काटा गया हो.
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर ही मासूम बेटी की हत्या पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि बच्ची की मां सुलेखा के अपने भतीजे के साथ प्रेम संबंध थे. 6 साल की काव्या ने मां को आपत्तिजनक हालत में देखा लिया था. जिसके चलते मां ने डर कर अपनी बेटी की हत्या कर दी और शव को खंडहर में फेंक दिया. यह घटना थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा में हुई. सुरेखा का पति ट्रक ड्राइवर है, वह रोजी रोटी के लिए अक्सर बाहर रहता था. इस बीच सुरेखा के अपने जेठ के बेटे अंकित के साथ प्रेम प्रसंग बन गए. राजेश के बाद बाहर जाने के बाद सुरेखा और अंकित का ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बीते 31 मार्च 2024 को राजेश ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था. रविवार की दोपहर सुरेखा व अंकित रंगरेलिया मना रहे थे कि तभी 6 वर्षीया बेटी काव्या ने दोनों को साथ देख लिया था और पिता राजेश को सारी बता बताने को कहा. इससे सुरेखा और अंकित डर गए और दोनों ने मिलकर काव्या की दरांती वार कर रात के अंधेर में मासूम की हत्या कर दी. फिर शव को खंडहर में फेंक दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए काव्या की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
कप्तान अभिषेक वर्मा ने मासूम की हत्या में स्वयं बारीकी से जांच की. घर का बारीकी से निरीक्षण किया तो उन्हें दीवार पर खून के धब्बे दिखाई दिए और फर्श को पानी से धोया गया था और घर की नाली में भी खून दिखाई दिया. कप्तान ने मकान को सील कर मां सुरेखा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गई और उसने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली. सुरेखा ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग अपने भतीजे अंकित के साथ चल रहा था. बेटी ने दोनों को साथ देख लिया था. जिसके बाद उसने दरांती से वार कर बेटी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और हत्या में इस्तेमाल की गई दरांती भी बरामद की.