चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे एकनाथ खडसे! बोले- जल्द करेंगे घर वापसी

खडसे ने बताया कि उन्होंने इस बारे में जयंत पाटिल को सूचित कर दिया है और जल्द ही वह आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. उनकी बहू महाराष्ट्र के रावेर से दो बार की सांसद हैं और उन्हें फिर से टिकट दिया गया है
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले एनसीपी (शरत चंद्र पवार) के नेता एकनाथ खडसे को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है. शरत पवार गुट के नेता खडसे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने 3 दिन पहले दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने बीजेपी में वापस जाने का फैसला किया है. खडसे ने बताया कि वह जल्द घर वापसी करेंगे.

खडसे ने बताया कि उन्होंने इस बारे में जयंत पाटिल को सूचित कर दिया है और जल्द ही वह आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. उनकी बहू महाराष्ट्र के रावेर से दो बार की सांसद हैं और उन्हें फिर से टिकट दिया गया है. उनकी बेटी रोहिणी ने 2019 में बीजेपी की टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गई थीं.

खडसे पर अपने परिवार के सदस्यों से जुड़े पुणे जिले में एक भूमि सौदे से संबंधित मामले में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आऱोप लगे थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी. करप्शन के आरोप लगने के बाद उन्हें देवेन्द्र फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. हालांकि खडसे के खिलाफ ये मामला चल रहा है. उनके ससुराल पक्ष को उसी भूमि सौदे में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था और 2 साल बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिहा किए जाने के बाद जमानत पर बाहर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]