आईपीएल: राशिद ख़ान के जादुई प्रदर्शन ने कैसे गुजरात टाइटंस की हार को जीत में बदला

राशिद ख़ान ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह गेंद से ही नहीं ज़रूरत पड़ने पर बल्ले से भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं.
राशिद ख़ान ने मुश्किल समय में बल्ले के कमाल से गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से जीत दिला दी.

राजस्थान रॉयल्स की पांच मैचों में यह पहली हार है.

मैच में अधिकांश समय राजस्थान रॉयल्स को जीत का दावेदार माना जा रहा था.
लेकिन आख़िरी पांच ओवरों ने मैच की शक्ल बदलकर रख दी.

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, ”हमारी टीम को आख़िरी तीन ओवर में 45 रन बनाने थे. इस लक्ष्य को पाने के प्रति मैं आश्वस्त था. आख़िरी गेंद पर जीत पाने से बहुत खुश हूं.”
राशिद ख़ान और तेवतिया की जोड़ी गुजरात टाइटंस के लिए पहले भी ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभा चुकी है.

इस जोड़ी ने 14 गेंदों में 38 रन जोड़कर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया. लेकिन तब ही तेवतिया तीसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए

पर अच्छी बात यह थी कि आख़िरी गेंद को खेलने के लिए राशिद ख़ान थे और उन्होंने चौका लगाकर जीत दिला दी.

मोहम्मद कैफ के अनुसार, राशिद ख़ान ने आवेश ख़ान को आख़िरी ओवर में अपनी रणनीति को बदलने के लिए मजबूर कर दिया.

असल में आवेश ख़ान की ताकत यॉर्कर डालना है. पर उनकी यॉर्कर को राशिद ख़ान ने चौके में बदल दिया.

इससे वह आखिरी गेंद को फेंकते समय रणनीति बदलने पर मजबूर हो गए और उन्होंने लेंथ गेंद डाली, जिसे राशिद ने चौके में बदलकर अप्रत्याशित जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]