BJP का बड़ा दांव, मानवेंद्र सिंह पार्टी ज्चाइन करेंगे, आज बाड़मेर और दौसा में पीएम की रैली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर प्रिया वर्माप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश की बाड़मेर और दौसा लोकसभा सीटों का दौरा करने आ रहे हैं। पहले बाड़मेर में पीएम मोदी की रैली होगी, इसके बाद शाम को दौसा में एक रोड शो किया जाएगा।
प्रदेश की दो चुनौतीपूर्ण सीटों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और रोड शो होगा। पीएम मोदी पहले बाड़मेर में रैली करेंगे, इसके बाद शाम को दौसा में रोड शो किया जाएगा। इन चुनावों में बाड़मेर सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी पड़ी है।
इसी के चलते भाजपा यहां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ा सियासी दांव खेलने जा रही है। आज यहां पीएम की रैली होगी, जिसमें पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह भाजपा ज्वाइन करेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के लिए बीजेपी का यह दांव बड़ी चुनौती माना जा रहा है।बीजेपी को उम्मीद है कि जसोल की वापसी से उन्हें राजपूत समाज का समर्थन मिलेगा साथ ही मानवेंद्र को पार्टी में वापस लेकर भाजपा एक सहानुभूति का कार्ड भी खेलना चाहती है क्योंकि कुछ समय पहले ही मानवेंद्र परिवार सहित सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी पत्नी का निधन भी हो गया था मानवेंद्र सिंह जसोल ने बाड़मेर में तीन बार, एक बार विधायक के रूप में और दो बार सांसद के रूप में चुनाव लड़ा है और तीन में दो चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर लड़े हैं, जबकि अन्य एक चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से अनबन के बाद मानवेंद्र सिंह जसोल ने 2018 में बीजेपी छोड़ दी थी और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। उस वक्त उन्होंने ‘कमल का फूल हमारी भूल’ नारा भी दिया था। इसके बाद उन्होंने वसुंधरा राजे के खिलाफ झालावाड़ में चुनाव भी लड़ा था लेकिन अब लोकसभा चुनाव 2024 के पहल चरण की वोटिंग से मात्र एक हफ्ता पहले वे बीजेपी में वापसी कर रहे हैं।
मानवेंद्र की वापसी का सीधा नुकसान रविंद्र सिंह भाटी को होता नजर आ रहा है। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि क्या राजपूत वोटर भाटी को छोड़ मानवेंद्र के साथ जाएंगे।