Ground Report Ghaziabad : गाजियाबाद में भाजपा के सामने गढ़ आबाद रखने की चुनौती, पीएम भी कर चुके हैं रोड शो

 

इस बार भाजपा ने नया प्रयोग करते हुए दो बार से सांसद रहे जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) का टिकट काट कर वैश्य समाज से आने वाले विधायक अतुल गर्ग पर दांव लगाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज की डॉली शर्मा को दोबारा मौका दिया है।

गाजियाबाद लोकसभा सीट वीवीआईपी सीटों में शुमार है। 2008 में अस्तित्व में आई सीट पर भगवा परचम ही फहरा रहा है। यही नहीं, हर बार जीत का मार्जिन भी बढ़ता गया। भाजपा के इस गढ़ में प्रधानमंत्री रोड शो कर चुके हैं। इस बार भाजपा ने नया प्रयोग करते हुए दो बार से सांसद रहे जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) का टिकट काट कर वैश्य समाज से आने वाले विधायक अतुल गर्ग पर दांव लगाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज की डॉली शर्मा को दोबारा मौका दिया है। बसपा ने पहले यहां से अंशय कालरा को आगे बढ़ाया था, पर बाद में भाजपा से आए ठाकुर बिरादरी के नंद किशोर पुंडीर को मैदान में उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया।

गाजियाबाद में मॉल, मल्टीप्लेक्स, रेल मार्ग, मेट्रो सहित सभी नगरीय सुविधाएं हैं। सुबह करीब नौ बजे हम शास्त्रीनगर पहुंचे। यहां मिले एक निजी कंपनी में कार्य करने वाले रोहित चौधरी चुनावी माहौल पर चर्चा छिड़ते ही कहते हैं, देखिए, माहौल तो भाजपा के ही पक्ष में है। क्या मुद्दे हैं? इस सवाल पर वह कहते हैं, सरकार का फोकस नौकरी पर कम है। यही सबसे बड़ा मुद्दा है। साथ में मौजूद शैलेंद्र जैन, अमित सिंह भी हां में हां मिलाते हैं। वे सरकारी नौकरी के साथ ही शहर में जाम, प्रदूषण का भी मुद्दा उठाते हैं। वे कहते हैं, यह सब नेताओं के एजेंडे में नहीं होना दुर्भाग्य की बात है।

 

 

पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने हमें डाॅ. बैजनाथ सिंह मिले। वह आयुष्मान योजना की तारीफ करते हुए कहते हैं, हम तो भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। पर, हार-जीत के अंतर को लेकर मुतमईन नहीं हैं। उन्हें डर है कि कहीं ठाकुर मतदाता बसपा के साथ न चले जाएं। कवि नगर के विजय शंकर मिश्रा कहते हैं, विपक्ष ने दमदार उम्मीदवार दिए होते तो कांटे का संघर्ष हो सकता था। यहां ज्यादातर दूसरे राज्यों और अलग-अलग जिलों से आकर लोग बसे हैं। वे भाजपा से ज्यादा प्रभावित दिखते हैं, पर ग्रामीण क्षेत्रों में उतना असर नहीं दिखता है।

अगर-मगर तो बहुत, पर जाना कहां है इस पर असमंजस नहीं

दोपहर के करीब 12 बजे हम गाजियाबाद शहर के जस्सीपुरा मोहल्ले में पहुंचे। यहां मिले मो. जाकिर अली सैफी चुनावी चर्चा छिड़ते ही नेताओं के वादों आैर गलतबयानी पर नाराजगी जताने लगते हैं। कहते हैं, नेता सिर्फ ‘गोली’ देते हैं। समस्या के समाधान के बजाय हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करते हैं। चुनाव आने के बाद अतुल गर्ग भी गलियों में दिखने लगे हैं। पांच साल बाद डॉली शर्मा भी मंदिर और मस्जिद पहुंचने लगी हैं।

जस्सीपुरा में ही मिलीं अर्चना अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, शोभा कपूर चुनावी चर्चा पर कहती हैं कि आम आदमी महंगाई से परेशान है। बड़े नेता मदद नहीं करते हैं। अभी तक मोहल्ले में गैस पाइपलाइन नहीं आई है। वोट के सवाल पर सभी कहती हैं कि भाजपा को वोट देंगे। क्यों? इस सवाल पर कहती हैं मजबूत विकल्प नहीं है। वहीं, अमित राजा स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हैं। सफाई, सीवर व्यवस्था और गाजियाबाद के विभिन्न गेट के आसपास हुए अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए।

जस्सीपुरा से आगे बढ़ते ही हमें व्यापारी मुस्तकीन मिले। वह कहते हैं, हम तो गठबंधन के साथ हैं। उनकी दुकान पर काम करने वाले अभयाराम गुर्जर, विनोद भारद्वाज भी यही कहते हैं। कुरैशी मार्केट के भी लोग कांग्रेस के साथ नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]