बिश्नोई को खत्म कर देंगे…’, सलमान खान से मुलाकात के बाद CM शिंदे की गैंगस्टर लॉरेंस को चेतावनी
लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकियों के बाद से सलमान खान काफी टाइट सिक्योरिटी में रह रहे हैं. लेकिन भारी सिक्योरिटी के बावजूद 14 अप्रैल को सुबह 4.50 बजे सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान लोगों ने कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद मंगलवार को सीएम शिंदे ने सलमान से मुलाकात की.
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से मुलाकात की. इस दौरान सीएम शिंदे ने गोलीबारी की घटना के मद्देनजर सलमान और उनके परिवार के सदस्यों को कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया. शिंदे ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी चेतावनी दी है. सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया को बताया, “मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है. मैंने पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.”
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. इसको लेकर जब सीएम शिंदे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में अब भी गैंग बचे हैं. हम सभी को उखाड़ फेंकेंगे. गैंग और गुंडों को यहां अपनी मनमानी चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा है. हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे. यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैंने पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.”
सीएम शिंदे ने कहा कि अपने लोगों का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है. जो हुआ उस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता. पिछली सरकार में, लेकिन हम उन सभी गिरोहों और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे जो राज्य के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. हम राज्य में किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले सभी गिरोहों और गुंडों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे. ये बिश्नोई-विश्नोई को खत्म कर देंगे हम लोग. ये मुंबई पुलिस है, ये महाराष्ट्र है. यहां किसी की गुंड़ागर्दी नहीं चलने देंगे
लॉरेंस गैंग ने सलमान का दी थी धमकी
गौरतलब है कि लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकियों के बाद से सलमान खान काफी टाइट सिक्योरिटी में रह रहे हैं. लेकिन भारी सिक्योरिटी के बावजूद 14 अप्रैल को सुबह 4.50 बजे सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान लोगों ने कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान दो अनजान लोगों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की थी. दोनों शूटर बाइक से आए थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए. इस हमले की जिम्मेदारी सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी. मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों की शिनाख्त सागर पाल और विक्की साहब गुप्ता के तौर पर हुई है. दोनों नरकटियागंज के गौनाहा प्रखंड के मसही गांव के रहने वाले हैं. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सागर पाल ही वो शूटर है, जिसने सलमान के घर पर फायरिंग की थी. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
पुलिस ने जोड़ी धारा 120 बी
भुज से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो को मुंबई की एक अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को 25 अप्रैल तक 10 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. अब पुलिस आरोपियों से हिरासत में पूछताछ करेगी और घटना से जुड़ पहलुओं के बारे में जानकारी लेगी. इस मामले की जांच के लिए 12 टीमें बनाई गई हैं. जो अलग-अलग एंगल पर जांच करेंगी. मामले में षड़यंत्र रचने की धारा 120 बी को भी जोड़ा गया है. पुलिस ने ये भी बताया कि अभिनेता के घर फायरिंग की घटना के बाद अनमोल बिश्नोई नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक धमकी भरा मैसेज भी लिखा था. इस मामले में भी क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.
घटना में इस्तेमाल हथियार अभी नहीं हुए बरामद
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि फायरिंग के बाद आरोपी अपनी बाइक से रेलवे ट्रैक पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कपड़े बदले और फिर वहां से भाग गए. आरोपी पहले मुंबई से सूरत पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए अहमदाबाद तक का सफर पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने अपने हथियार को एक जलाशय में फेंक दिया. इसके बाद दोनों आरोपी कच्छ के माधनी स्थित माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे. पुलिस का अनुमान है कि सलमान खान के घर पर गोलीबारी के लिए देशी पिस्तौल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. हालांकि, पुलिस को अभी तक घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं किया है.