नगीना सीट पर कितनी मज़बूत है चंद्रशेखर आज़ाद की दावेदारी – ग्राउंड रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट के चुनाव पर इसलिए सबकी नज़रें हैं क्योंकि यहां से युवा दलित नेता चंद्रशेखर आज़ाद चुनावी मैदान में हैं.
दिलचस्प यह है कि वे यहां से अपनी पार्टी आज़ाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और विपक्ष के गठबंधन के उम्मीदवार नहीं हैं.
लेकिन वे चुनाव के केंद्र में हैं और उनके यहां होने की वजह से मुक़ाबला दिलचस्प हो गया है.
बीते छह अप्रैल को नगीना लोकसभा क्षेत्र के नगीना क़स्बे में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा, “वह हमारे लोगों को उतारकर लड़ाई लड़ने की बात करते हैं, लेकिन अपना मुकद्दर बनाने के बाद लोगों को छोड़कर चले जाते हैं.”
आकाश आनंद ने भले ही अपने संबोधन में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग समझ गए थे कि उनका इशारा किधर है. बात यहीं नहीं थमती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नगीना लोकसभा क्षेत्र के नहटौर इलाक़े में एक जनसभा में चंद्रशेखर पर निशाना साधा, उन्होंने चंद्रशेखर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं को लुभाने का आरोप लगाया.