पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान जारी; बंगाल के कूच बिहार में पथराव

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया मतदान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया मतदान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है
उत्तराखंड सीएम ने की लोगों से मतदान की अपील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘आज लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है…पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है…भ्रष्टाचार पर रोक लगी है…प्रधानमंत्री मोदी सशक्त भारत बनाना चाहते हैं।’ खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है…पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है…भ्रष्टाचार पर अमित शाह ने मतदाताओं से की मतदान की अपील

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा, ‘मतदान के दिन मैं पहली बार वोट करने जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने वोट से एक ऐसी सरकार बनाएं, जो आपको विश्वस्तरीय शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए अवसर मुहैया कराए। साथ ही अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।’

एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने लोगों से वोट की अपील करते हुए लिखा कि आपका एक वोट देश को सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर बना सकता है। अमित शाह ने लिखा कि ‘आपका वोट न सिर्फ लोकसभा या उम्मीदवार की किस्मत ही तय नहीं करता है बल्कि देश के भविष्य को भी बनाता है। मेरी अपील है कि एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को चुने, जिसने देश को भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने का समर्पण दिखाया है। एक ऐसी सरकार चुनें, जो न सिर्फ विकास को गति दे बल्कि सीमा की सुरक्षा के साथ ही गरीबों को स्वास्थ्य, आवास, बिजली जैसी सुविधाए भी दे और देश की संस्कृति को पोषित करे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]