कन्हैया को जीत के लिए तोड़ने होंगे कई चक्रव्यूह, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आसान नहीं सियासी संतुलन
वे एक सप्ताह बाद भी प्रचार करने के लिए नहीं उतर सके हैं। आलम यह है कि शुक्रवार को प्रदेश स्तर पर बुलाई गई परिचय बैठक में उनकी दूसरे वरिष्ठ नेताओं से कहासुनी भी हो गई। माना जा रहा है कि आने वाले समय में उन्हें एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार को कांग्रेस आलाकमान ने चुनावी मैदान में तो उतार दिया है, लेकिन वह अपनी पार्टी के चक्रव्यूह में उलझते नजर आ रहे हैं। वे एक सप्ताह बाद भी प्रचार करने के लिए नहीं उतर सके हैं। आलम यह है कि शुक्रवार को प्रदेश स्तर पर बुलाई गई परिचय बैठक में उनकी दूसरे वरिष्ठ नेताओं से कहासुनी भी हो गई। माना जा रहा है कि आने वाले समय में उन्हें एक साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है राजनीति के जानकारों का कहना है कि कन्हैया कुमार को कई चक्रव्यूह तोड़ने होंगे। सबसे पहले तो उन्हें अपनी ही पार्टी की रणनीति के जाल से बाहर निकलने की चुनौती होगी। साथ ही, गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में होने से आम आदमी पार्टी का भी समर्थन जुटाना होगा। इतना ही नहीं, जेएनयू में बनी छवि से भी बाहर निकलना होगा। इस बाधा के पार करने के बाद दो बार से सांसद चुने गए सांसद मनोज तिवारी चुनौती होंगे। फिर उन्हें बाहरी उम्मीदवार होने का भी खामियाजा उठाना होगा और वोटरों के बीच पहुंचकर आश्वासन देना होगा कि वह गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरे हैं। अल्पसंख्यक और दलितों को भी साधना होगा।
कई बाधाएं सामने
कन्हैया को जीत हासिल करने के लिए कई बाधाओं को पार करना होगा। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की बैठक में ही आलाकमान के फैसले से पार्टी में नाखुशी स्पष्ट रूप से देखने को मिली। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता किस तरह से उनके प्रचार में जुटते हैं, यह देखने वाली बात होगी। भाजपा सांसद मनोज तिवारी की पूर्वांचली वोटरों में गहरी पैठ है।
विज्ञापन
लिहाजा, उन्हें उस फ्रंट पर भी लड़ना होगा। यहां पिछले चुनाव में कांग्र्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को भी बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय का कलेवर है और एबीवीपी की खास पैठ है। ऐसे में उन्हें एनएसयूआई से तालमेल बिठाना होगा। अल्पसंख्यकों को अपने पक्ष में करने के लिए बहुसंख्यक समाज के बिदकने का भी खतरा रहेगा।
अपनी प्रतिक्रिया
विज्ञाप
खबरों को बेहतर नानेमेंहमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारीर सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां नही
ये भी पढ़ें…
दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत से ऐसा दिखता है चांदनी चौक का इलाका
जेपी लगाएंगे चौका या पीके को मिलेगा मौका, इलाके में चल रहा है नया बनाम पुराना
कन्हैया कुमार बनाम मनोज तिवारी
सोशल मीडिया पर घमासान… प्रत्याशियों के फॉलोअर्स ने भरी उड़ान, कन्हैया ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
खरीदारी करते ग्राहक (सांकेतिक)
प्रीमियम
चलन: पैसा है… तो दिखाएंगे, समृद्ध भारतीयों की नई पौध में शानो-शौकत से जीने की चाह; नए व्यवसाय पनपने से बदलाव
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
पांडव नगर में भाई-बहन की हत्या और मां गंभीर…रेलवे ट्रैक पर मिला पिता का शव
मासूम से हैवानियत: दुष्कर्म के प्रयास में की बच्ची की हत्या, गांव वालों ने तलाशा तो आरोपी करता मिला ये काम
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
गोल्ड लोन @ 0.79*%। पात्रता जांचने के लिए फोन नंबर दर्ज करे
कम ब्याज दर | सरल और तेज़ प्रक्रिया | न्यूनतम दस्तावेज
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अपने मोबाइल पे|
होम
वीडियो
अमर उजाला प्लस सब्सक्रिप्शन
फोटो