लोकसभा चुनाव 2024: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान, मैदान में हैं ये दिग्गज
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल यानी आज सुबह सात बजे से शुरू हो गई है.
इस चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होना है.
राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शशि थरूर समेत अलग-अलग पार्टियों के कई दिग्गजों के सियासी भाग्य का फैसला इस चरण में होगा.
आइए जानते हैं इस चरण से जुड़ी कुछ बड़ी बातें और उन दिग्गजों के नाम जो चुनावी मैदान में हैं.
दूसरे चरण में कुल 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन पर 15.88 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेने वाले हैं. इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं और 5929 थंर्ड जेंडर वोटर हैं.