*लटेरी पुलिस के हाथ चढ़े हथियार तस्कर 40 तलवारों के साथ अवैध हथियार का जखीरा पकड़ा दो व्यक्ति पुलिस रिमांड पर
Slag
लटेरी पुलिस में 40 अवैध हथियारों को किया जप्त
लटेरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ANCHOR. मध्य प्रदेश में विदिशा जिले की तहसील लटेरी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में बेचने के लिए लाई गईं तलवारों का अवैध जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है इस मामले में पुलिस ने 40 तलवार जब्त कि है। हथियार अवैध रूप से रखने के आरोप में दो व्यक्ति के खिलाफ आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कीया गया है
यह तलवारों का अवैध कारोबार राजस्थान से संचालित किया जा रहा था और बड़े पैमाने पर लटेरी में खपाने से पहले ही इनका पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया
थाना प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि नियमित रूप से पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि राजस्थान के अटरू से अवैध रूप से हथियारों की एक खेप लटेरी आने वाली है। विदिशा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 40 बड़ी तलवार जुगनू सहित मिथुन निवासी अटरू जिला बारां राजस्थान से बरामद करने में सफलता हांसिल की है साथ ही पुलिस मामले में और पूछताछ कर पाता लगा रही है कि इस अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में कौन कौन शामिल हैं