कांग्रेस का बड़ा दांव, राहुल को रायबरेली, प्रियंका गांधी को अमेठी से चुनावी मैदान में उतार सकती है पार्टी, आज फैसले का दिन

लोकसभा चुनाव में यूपी की रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस जल्द ही अपने पत्ते खोलने जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस बार रायबरेली से उतारने की तैयारी है. जबकि अमेठी से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में दमखम दिखा सकती हैं.

 

 


लोकसभा चुनाव में यूपी की रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस जल्द ही अपने पत्ते खोलने जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस बार रायबरेली से उतारने की तैयारी है. जबकि अमेठी से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में दमखम दिखा सकती हैं. दोनों नामों की दावेदारी को लेकर पार्टी बहुत गंभीरता से विचार कर रही है और अंतिम रूप देने में जुटी है. इन दोनों ही सीटों पर आज नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में कुछ ही घंटे में सारी तस्वीर साफ हो सकती है.

कांग्रेस ने अभी तक इन दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सात चरण के आम चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई को इन दोनों सीटों पर मतदान होगा. पार्टी पहले से ही दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रही है. ये दोनों सीटें परंपरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के पास रही हैं.

बता दें कि अमेठी से बीजेपी की सांसद स्मृति ईरानी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. जबकि रायबरेली से बीजेपी ने दूसरी बार दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है. दिनेश 2019 का चुनाव हार गए थे. 2019 में रायबरेली से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी.

 

 

 


नई रणनीति के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी में कांग्रेस

फिलहाल, अमेठी की लड़ाई इस बार रोचक होने जा रही है. 2014 और 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी मुकाबला देखा गया. 2014 में राहुल ने जीत हासिल की थी. जबकि 2019 में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर किया था और पहली बार जीत हासिल की थी. इस बार अब कांग्रेस नई रणनीति के साथ अमेठी में उतरने की तैयारी में है.

अमेठी से पहली बार चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका

कांग्रेस सूत्र कहते हैं कि इस बार प्रियंका गांधी की चुनावी एंट्री होने जा रही है और अमेठी से वो अपना पहला चुनाव लड़ सकती हैं. अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है. जबकि राहुल गांधी की सीट बदलने की तैयारी की जा रही है. राहुल इस बार गांधी परिवार की दूसरी परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव में उतर सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि अगर राहुल गांधी को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा जाता है तो कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी उनके नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं.

अमेठी सीट पर राहुल गांधी ने पहली बार 2004 में चुनाव जीता था. उसके बाद वे लगातार तीन बार 2019 तक वहां से संसद सदस्य बने रहे. राहुल वर्तमान में केरल के वायनाड सीट से सांसद हैं और इस बार भी उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ा है. वहां दूसरे चरण में वोटिंग हो गई है.

 

 

 


सूत्रों का कहना है कि राहुल और प्रियंका सुबह 7 बजे के बाद दिल्ली से उड़ान भरेंगे और सुबह आठ बजे अमेठी के फुर्सतगंज एयरपोर्ट पर उतरेंगे. उसके बाद वे भुएमऊ गेस्ट हाउस जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि अमेठी में पार्टी ने आज नामांकन के लिए बड़ी तैयारी की है. पार्टी ने जिला प्रशासन से 100 मोटरसाइकिल, 50 चारपहिया वाहन, 1 डीसीएम रथ की अनुमति ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]