हार्दिक पंड्या की ढीली कप्तानी, केकेआर के स्पिनर्स का कहर… मुंबई इंडियंस ने ऐसे किया वानखेड़े में सरेंडर, 5 प्वाइंट्स में समझें पूरी कहानी
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 3 मई को हुए मैच में मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान
वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली. खास बात यह रही कि कोलकाता ने मुंबई को 12 साल बाद वानखेड़े में हराया. इस मैच में मुंबई के हारने की 5 वजह प्रमुख रही.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 3 मई को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 24 रनों से शिकस्त दी. लेकिन इस मैच की हाइलाइट्स नतीजे से ज्यादा हार्दिक पंड्या की ढीली कप्तानी और केकेआर के गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन रहा. एक समय मुंबई ने कोलकाता की हालत खराब कर दी थी. लेकिन, पंड्या एक बार फिर इस आईपीएल के सबसे लचर कप्तान साबित हुए.
इस मैच को जीतकर KKR ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल से जीत के सूखे को खत्म किया. KKR ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद MI के खिलाफ जीत हासिल की है.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले 2012 आईपीएल में KKR को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीत मिली थी. तब उसने मेजबान टीम को 32 रनों से हराया था. आईपीएल के इस कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है