, 3 या 4… कितनी सीट से चुनाव लड़ सकता है एक उम्मीदवार? जानें- उपचुनाव पर कितना होता है खर्च
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस बार भी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल इस बार रायबरेली और वायनाड से खड़े हुए हैं. पिछली बार भी राहुल ने अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ा था. ऐसे में जानते हैं कि कोई व्यक्ति एक बार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ सकता है? पिछली बार की तरह ही इस बार भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
राहुल गांधी इस बार केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में राहुल ने वायनाड और अमेठी से चुनाव लड़ा था. अमेठी से वो हार गए थे, जबकि वायनाड से उन्होंने चार लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.
इस बार के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वो बड़ा नाम हैं, जो दो सीटों से खड़े हुए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. नवीन पटनायक ने हिंजली और कांटाबांजी सीट से नामांकन किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग 23 उम्मीदवार ऐसे थे, जिन्होंने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था.