मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस 370 वापस न लाए, राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे’, धार में बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा.
ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है. अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही. मध्य प्रदेश के धार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया. बोले कि विपक्षी दल ने यह कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबासाहेब की बहुत कम भूमिका थी. साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 सीट इसलिए जीतना चाहता हूं कि ताकि कांग्रेस अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे.
मोदी ने कहा, सच्चाई यह है कि कांग्रेस परिवार डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर से बेहद नफरत करता है. इसी नफरत में अब कांग्रेस ने एक और चाल चली है. कांग्रेस चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहेब को न मिले. कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरू जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. यही नहीं, कांग्रेस के लोग
एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा. ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है. अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही.
मोदी ने कहा, देश के लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास पहले से ही संसद में 400 से अधिक सीटें हैं. हमने इस संख्या का उपयोग अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए किया था. एससी-एसटी के आरक्षण को 10 साल आगे बढ़ाने के लिए किया. एक आदिवासी बेटी को पहली बार देश का राष्ट्रपति बनाने के लिए किया. महिला आरक्षण के लिए किया.