मां डिंपल के बाद अब पिता अखिलेश के चुनाव प्रचार में पहुंचीं बेटी अदिति, कन्नौज में लगाई चौपाल
लोकसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. चौथे चरण में 13 मई को मतदान है. इस चरण में यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. कन्नौज में सपा के अखिलेश यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक के बीच मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उन्हें में अपनी मां डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करते देखा गया. वह मां के ससंदीय क्षेत्र में घूम-घूमकर सपा के लिए समर्थन जुटा रही थीं. मैनपुरी में मतदान के बाद अब अदिति पिता अखिलेश यादव के प्रचार के लिए कन्नौज पहुंच गई हैं. अदिति यादव यहां लोगों के बीच जा-जाकर 13 मई को साइकिल का बटन दबाने की अपील कर रही हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. चौथे चरण में 13 मई को मतदान है. इस चरण में यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. कन्नौज में सपा के अखिलेश यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक के बीच मुकाबला है.
ऐसे में मैनपुरी सीट पर अपनी मां डिंपल यादव के प्रचार के बाद अखिलेश यादव की बेटी अदिति अब अपने पिता के लिए कन्नौज पहुंच चुकी हैं. अदिति ने पार्टी पदाधिकारियों से मिलने के बाद कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र की कई जगहों पर जनसंपर्क और चौपाल लगाकर पिता के पक्ष में वोट मांगे
बता दें कि बीते बुधवार को अदिति यादव ने सबसे पहले पार्टी कार्यालय के पास दलितों के गांव नसरापुर में जनसंपर्क किया. इसके बाद उन्होंने करनपुर गांव में चौपाल लगाकर लोगों को संबोधित किया.
अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव 2024
कन्नौज
डिंपल यादव
यूपी की इन 3 सीटों पर बीजेपी की साख का सवाल, क्या डिंपल की हार का बदला ले सकेंगे अखिलेश?
अकाली दल, कांग्रेस, AAP… खडूर साहिब में अमृतपाल की उम्मीदवारी से किसका बिगड़ेगा खेल?
AAP-कांग्रेस गठबंधन का ‘चंडीगढ़ मॉडल’ दिल्ली और पंजाब दोनों के लिए चुनौती है
श्रावस्ती में सपा का सस्पेंस खत्म, उम्मीदवार को लेकर बन गए थे रामपुर-मुरादाबाद जैसे हालात
चुनावी हरियाणा में यू-टर्न… दुष्यंत चौटाला को आखिर कांग्रेस संग क्यों दिख रहा भविष्य?
सीएम योगी की एटा रैली में बुलडोजरों ने किया ‘ब्रेक डांस’… भीड़ ने लगाए जय श्रीराम के नारे, वीडियो वायरल
खालिस्तान समर्थकों का दोहरा चरित्र! एक तरफ संविधान में आस्था नहीं, उधर 8 सीटों पर लड़ रहे चुनाव
नामांकन में देर हुई तो BJP प्रत्याशी ने बीच सड़क पर लगा दी दौड़, देखें
21 सीटों पर कड़ा मुकाबला, गढ़ कही जाने वाली 20 सीटों पर भी नजर… चौथे चरण में दिलचस्प होगा चुनाव
लोकसभा चुनाव के लिए BSP की एक और लिस्ट जारी, कुशीनगर और देवरिया में उतारे उम्मीदवार
▲