उदयपुर में पकड़ा गया घाटकोपर होर्डिंग हादसे का मुख्य आरोपी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मुख्य आरोपी भवेश भिंडे को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से वह फरार था. नौ टीमें सात अलग-अलग राज्यों में उसकी तलाश कर रही थीं. भिंडे मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है.


मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मुख्य आरोपी भवेश भिंडे को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से वह फरार था. नौ टीमें सात अलग-अलग राज्यों में उसकी तलाश कर रही थीं. भिंडे मेसर्स ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है. पुलिस ने उसे राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया है. वह एक होटल में छिपा हुआ था.घाटकोपर में सोमवार को धूल भरी आंधी के बाद 250 टन का होर्डिंग गिर गया था. अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 74 घायल हो चुके हैं. आने वाले समय में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

 


साइबर पुलिस भी भिंडे की तलाश में जुटी थी. मोबाइल बंद करने से पहले भिंडे की आखिरी लोकेशन लोनावला में थी. पूर्व जीआरपी कमिश्नर और आईपीएस अधिकारी कैसर खालिद से समिति द्वारा पूछताछ किए जाने की संभावना है ताकि गिरे हुए होर्डिंग को लगाने के लिए टेंडर देने में उसकी भूमिका को समझा जा सके.

अब तक 16 लोगों की मौत

घाटकोपर हादसे के बाद बीएमसी ने नए होर्डिंग्स की अनुमति रोक दी है और नई पॉलिसी की योजना बनाई है. दरअसल, 13 मई को मुंबई में अचानक तूफान आया और बारिश हुई. धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने से घाटकोपर के छेदा नगर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया और वीभत्स हादसा हो गया. सोमवार शाम से ही मौके पर बचाव अभियान चलाया गया. शुरुआत में 14 लोगों के शव मिले थे और 77 घायलों को अस्पताल भेजा गया था. गुरुवार सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई और 74 घायल होने की खबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]