स्वरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया युवा दिवसजिलेभर में 1 हजार लोगों को मिला ऋण स्वीकृति पत्रआप भी आत्मनिर्भर बनें मध्यप्रदेश को भी बनाएं: मुख्यमंत्रीप्रदेश की धरती पर लघु कुटीर उद्योग का जाल बिछाया जाएगा

स्वरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया युवा दिवस
जिलेभर में 1 हजार लोगों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र
आप भी आत्मनिर्भर बनें मध्यप्रदेश को भी बनाएं: मुख्यमंत्री
प्रदेश की धरती पर लघु कुटीर उद्योग का जाल बिछाया जाएगा
छतरपुर, 12 जनवरी 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करने के उपरांत वर्चुअली सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि किसी भी जरूरतमंद हांथ को बेरोजगार नहीं रहने देंगे। आने वाले वर्षों में प्रदेश की धरती पर लघु कुटीर उद्योग का जाल बिछाया जाएगा। हर हांथ को काम धंधे मिलेंगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार आत्मनिर्भर बने और प्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाएं। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर हम मध्यप्रदेश को भी आत्मनिर्भर बनाएंगे। कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी जरूरतमंद लोगों को संवेदनशील प्रयास करते हुये स्वरोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। पिछले 16 नवंबर से स्वरोजगार दिलाने की मुहीम की तैयारियों के चलते 2 माह की अल्प अवधि में स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश भर में 5 लाख 25 हजार 510 लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति आदेश प्रदाय करते हुये मध्यप्रदेश ने देश में कीर्तिमान स्थापित किया है।
इसी तारतम्य में बुधवार को छतरपुर जिले में भी 1 हजार लोगों को ऋण स्वीकृति आदेश तैयार किये गये। ऑडिटोरियम छतरपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक चंदला राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, कलेक्टर संदीप जी आर की उपस्थिति में प्रतीकात्मक रूप से 100 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजना में स्वीकृत ऋण के आदेश पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत ए.बी. सिंह, जीएम डीआईसी आशुतोष गुप्ता सहित हितग्राही मूलक विभागीय अधिकारी, बैंकर्स एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
विधायक राजेश प्रजापति ने कहा कि स्वीकृत ऋण राशि से बेरोजगार हितग्राही अच्छा कार्य करते हुये स्वालंबी बने। हितग्राहियों को बिना व्याज के ऋण उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने आशा जताई कि स्वरोजगार के लिये इच्छुक व्यक्ति आगे आये और स्वयं का रोजगार चालू करें।
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह बेरोजगारों को स्वरोजगार मुहैया कराने के क्रम यह आयोजन किया गया। ऑडिटोरियम छतरपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुये प्रतिकात्मक रूप से ऋण स्वीकृत आदेश वितरित किये। जिले भर में एक हजार लोगों को ऋण स्वीकृत किये गये। घुवारा बड़ामलहरा तहसील निवासी रत्नेश जैन युवा दिवस पर स्वरोजगार के लिए मिले 10 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि धर्मकांटे के लिए 10 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है। घुवारा निवासी सुनील कुमार जैन को मसाला व्यवसाय के लिए 5 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत हुआ है।  छतरपुर नगर निवासी महेश जोशी को 20 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत हुआ है। पूर्व में इन्हें स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार का ऋण मिला था जिसे चुकाने पर इन्हें अब 20 हजार का ऋण मिला है। वह फेरी लगाकर अपना व्यवसाय करते है ऋण स्वीकृत होने से उन्होंने प्रसन्न्ता व्यक्त की है। छतरपुर निवासी सुमन श्रीवास को लांड्री व्यवसाय के लिए इस बार 20 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत हुआ। उन्होंने कहा कि वह इस राशि का सही रूप से उपयोग करेंगी और होने वाली आय से उसके परिवार का भी भरण पोषण  सही रूप से हो सकेगा। जिस के लिए इन सभी ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं बैंक को भी धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]