केजरीवाल के आवास पर मारपीट मामले में AAP और स्वाति मालीवाल आमने-सामने, जानें केस में अब तक क्या-क्या हुआ

आम आदमी पार्टी ने 13 मई को सीएम आवास में केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाने वाली अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल से पल्ला झाड़ लिया है. इतना ही नहीं, आप ने इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है और मालीवाल को बीजेपी का मोहरा बता दिया है. वहीं विभव कुमार ने भी अब दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजकर मालीवाल के खिलाफ शिकायत दी है. शुक्रवार को दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा13 मई की सुबह आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर उनसे मिलने पहुंचती हैं. अभी वो ड्राइंग रूम में बैठी ही थीं कि सीएम केजरीवाल के पीएस विभव कुमार उन पर बुरी तरह टूट पड़ते हैं. वो ना सिर्फ स्वाति के साथ बदसलूकी करते हैं, बल्कि उन्हें बुरी तरह पीटते भी हैं. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कुछ ऐसा ही कहा है. लेकिन उनके इन आरोपों को अब आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं, केस में आरोपी बनाए गए विभव कुमार ने भी अब दिल्ली पुलिस को ईमेल भेजकर मालीवाल के खिलाफ शिकायत दी है. शुक्रवार को दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 13 मई को सीएम आवास में केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाने वाली अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल से पल्ला झाड़ लिया है. इतना ही नहीं, आप ने इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है और मालीवाल को बीजेपी का मोहरा बता दिया है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा,’स्वाति मालीवाल जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री

 

केजरीवाल के घर 13 मई को सुबह भेजा गया. इस साजिश का इरादा था, केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना. स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा थीं. स्वाति बीजेपी मोहरा थीं. वहीं, इसके बाद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार में एक्स पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा,’पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!’ स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से केजरीवाल की सलाखों के पीछे वाली फोटो हटा दी है. इसकी जगह उन्होंने ब्लैक कलर का बैकग्राउंड लगाया है. स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मुझे सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करवा रहे हदिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक की टीम शुक्रवार शाम को सीएम आवास पहुंची. इसके कुछ देर बाद स्वाति मालीवाल को वहां बुलाया गया और क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया.

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की टीम को बताया कि 13 मई को कब दाखिल हुईं, तब वहां क्या-क्या हुआ था और कौन-कौन था. स्वाति मालीवाल और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम हाउस के अंदर मौजूद रहे. FSL समेत सभी टीमें भी ड्रॉइंग रूम में मौजूद रहीं. दिल्ली पुलिस ने स्वाति के साथ ड्राइंग रूम की मैपिंग की और स्वाति से पूछा कि 13 मई को जब उनसे बदसलूकी हुई तो कितने शख्स ड्राइंग रूम में थे और कौन शख्स किस जगह मौजूद था. शाम 4:40 बजे दिल्ली पुलिस और FSL की टीम गई थी, इस दौरान घर में मौजूद स्टाफ के बयान लिए गए. सीएम हाउस में पुलिस सिक्योरिटी हेड से 13 मई को CM हाउस में मौजूद पुलिसकर्मियों की डिटेल्स मांगी गई.
विभव कुमार ने भी पुलिस से की शिकायत

विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत है. ईमेल के जरिये उन्होंने शिकायत दी है. शिकायत में विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर जबरन घर में घुसना यानी ट्रेस-पासिंग, सीएम सिक्योरिटी के साथ बदसलूकी करने, जबरन घुसकर सीएम सिक्योरिटी को खतरा पैदा करना, जैसे आरोप लगाए हैं. विभव कुमार ने ये शिकायत ईमेल के जरिये डीसीपी नार्थ डिस्ट्रिक्ट, एसएचओ सिविल लाइन्स को भेजी है.

मालीवाल ने दर्ज कराए 164 के बयान

स्वाति मालीवाल ने वारदात के चार दिन बाद 17 मई को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज करवाए. इस दौरान वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं और किसी तरह लंगड़ाते हुए ही उन्होंने गाड़ी से मजिस्ट्रेट के चेंबर तक और फिर वहां से वापस अपनी गाड़ी तक की दूरी तय की. इस मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने स्वाति की मेडिकल जांच भी करवाई है, जिसकी शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि स्वाति के चेहरे समेत शरीर के कुछ दूसरे हिस्सों में भी अंदरुनी चोटें आई हैं, जो उनके साथ हुई मारपीट की तरफ इशारा करती हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है. लेकिन चूंकि जुर्म की ये वारदात दिल्ली के कुछ सियासी किरदारों के इर्द गिर्द हुई है, इसे लेकर सियासत भी पूरी तरह गर्म है.
यह भी पढ़ें: ‘ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, आज AAP ने लिया यू-टर्न’, स्वाति मालीवाल ने किया पलटवार

राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को किया तलब

NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने आरोपी विभव कुमार को तलब किया है. उनका कहना है कि हमने विभव को नोटिस भेजा है, लेकिन उनकी पत्नी ने इसे स्वीकार नहीं किया, इसलिए हमने वो नोटिस उनके दरवाजे पर चिपका दिया. अगर शनिवार तक वो पेश नहीं होंगे तो हम उनके आवास पर जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारी टीम उनसे मिले. मुझे उम्मीद है कि वो आ जाएंगे. जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया. मैं सब कुछ करीब से देख रही थी. मैंने उनसे बाहर आकर शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया. मुझे लगता है वो सदमे में थीं, क्योंकि कोई उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह पीटा जाएगा. वो एक सांसद हैं जो हमेशा महिलाओं के मुद्दे उठाती रही हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं और आप बाहर आएं और शिकायत करें. बहुत देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है.

घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 13 मई का है और मुख्यमंत्री आवास के अंदर का बताया जा रहा है. हालांकि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं, जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. इस दौरान वो विभव पर गुस्सा हो रही है. स्वाती को कहते सुना जा रहा है कि आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी. जो करना है करो. हाथ लगाया तो तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो किसने बनाया और इसके अलावा वहां मौजूद लोगों ने क्या अन्य वीडियो भी बनाए हैं, इसकी जानकारी ले रहे हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो कुछ चंद सेकंड का है. इसके आगे भी और वीडियो हो सकते हैं, इसको लेकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जाएगी
सौरभ भारद्वाज ने भी घटना पर उठाए सवाल

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जो वायरल हो रहा है. उन्होंने 13 मई के कथित वीडियो के बाद सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा, ‘इस 13 मई के वीडियो को देखकर कुछ बातें समझ में आती हैं. महिला बता रही हैं कि वो पुलिस को कॉल कर चुकी हैं, इसका मतलब तथाकथित मार पीट हो चुकी है. सफारी में जो अफसर हैं वे सिक्योरिटी में लगे दिल्ली पुलिस के अफसर हैं. वो उन्हें एक बार भी नहीं कह रही कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया है. आज 17 मई के वीडियो में दिखा कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रही. मगर तथाकथित गंभीर चोटों के तुरंत बाद भी इस वीडियो में वे आराम से सोफ़े पर बैठी फ़ोन मिला रही हैं. खूब जोश में पुलिस और बिभव को धमका रही है. 13 मई को पुलिस के कहने पर भी मेडिकल नहीं कराया. आशा है CCTV की और भी वीडियो सामने आयेंगी और सच सबको पता चलेगा. यह भी पढ़ें: केजरीवाल के साथ विभव को देख स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई शिकायत, पहले संजय सिंह ने दिया था कार्रवाई का भरोसा

केजरीवाल के साथ विभव को देखने पर दर्ज कराई FIR?

स्वाति मालीवाल के करीबी सूत्र ने बताया कि विभव को लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. इसके बाद ही स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया था. जबकि इससे पहले संजय सिंह के आश्वासन के बाद मालीवाल गुरुवार तक शांत थीं. संजय सिंह मालीवाल के संपर्क में थे. लेकिन मालीवाल को झटका तब लगा जब उन्होंने विभव को दिल्ली के सीएम के साथ देखा और उनके कार्रवाई के वादे पर सवालिया निशान लगा दिया कि यह महज एक दिखावा था. यही कारण है कि मालीवाल को लिखित रूप में अपना पक्ष रखना पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]