अमृत महोत्सव, कोविड टीकाकरण पर रमनपुरा में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
अमृत महोत्सव, कोविड टीकाकरण पर रमनपुरा में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
छतरपुर, 12 जनवरी 2022
क्षेत्रीय लोक संपर्क छतरपुर द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय युवा दिवस और 15-18 वर्ष के किशोरों के कोविड टीकाकरण कराने के लिये ढ़डारी रमनपुरा स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें आज़ादी के अमृत महोत्सव, किशोरों के टीकाकरण और स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर मनाये जाने वाले युवा दिवस के संदर्भ में वक्ताओं द्वारा जानकारी दी गई। कला मण्डली द्वारा राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से जागरूकता के लिये दी गई प्रस्तुति सराही गई। शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रीडम रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से कोविड की तीसरी लहर को मास्क लगाकर और गाइडलाइन का पालन करते हुये हराने का संदेश दिया गया।