जानलेवा हुई गर्मी, जालौर में पारा 47 डिग्री पार, बीकानेर में सेना के जवान की मौत राजस्थान में गर्मी का सितम अब जानलेवा बन चुका है।

बीकानेर में गुरुवार को युद्ध अभ्यास के दौरान तबियत बिगड़ने से भिवानी निवासी जवान की मौत हो गई। वहीं, जालौर में तापमान 47.3 डिग्री तक पहुंच गया। इससे गर्मी और उससे जुड़ी समस्याओं की वजह से चार लोगों की जान जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अब तक गर्मी की वजह से आठ लोगों की जान जा चुकी है।
बीकानेर जिले में सुबह के दस बजते ही मानो आसमान से आग बरस रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात विकट हो गए हैं। गर्मी और लू से गुरुवार को सेना के जवान की मौत हो गई। बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान भिवानी हरियाणा निवासी जवान संदीप कुमार की तबियत खराब हो गई। जवान को उपचार के लिए महाजन सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे सूरतगढ़ रेफर किया गया। सूरतगढ़ अस्पताल में जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल जवान के परिजनों को सूचित किया गया है।

उधर जालौर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में चार लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। पिछले चार दिनों से जालौर में दिन का तापमान 47 डिग्री से अधिक दर्ज हो रहा ैह। तेज गर्मी के चलते जालौर में एक महिला समेत चार लोगों की अब तक मौत हुई है। दो लोगों को जालौर रेलवे स्टेशन से बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया, जिनकी मौत हो गई। जालौर के रेलवे स्टेशन पर नरपड़ा गांव निवासी सूरजदान पुत्र विष्णु दान ट्रेन से जालौर पहुंचा था। ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन पर ही चक्कर आने से गिर गया। लोगों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे युवक की पहचान गुजरात निवासी सोहनराम के रूप में हुई जो जालौर में ही काम करता है। रेलवे स्टेशन पर अचानक बेहोश होकर गिर गया था।

जालौर से करीब केशवाना रोड स्थित साफड़ा निवासी कमला देवी पत्नी लुंबाराम गर्ग की घर का काम करते हुए अचानक तबियत बिगड़ गई। बेहोश होकर गिर गई, जिसे परिजन सामान्य चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया। आहोर उपखंड क्षेत्र के सरकारी गांव के पोपटलाल पुत्र उकाराम प्रजापत की मौत हो गई। जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हीट वेव की एडवाइजरी जारी की है। 26 मई तक 47 डिग्री से अधिक तापमान रहने की संभावना जाहिर की गई है। आमजन को घरों से कम से कम बाहर निकलने के साथ ही पेय पदार्थों का सेवन अधिक करने की सलाह दी गई है। जिले में नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में टैंकर और दमकलों से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]