दिल्ली से मुंबई तक, जानें देश के इन शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 87.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. आइए जानते हैं देश भर के अलग-अलग शहरों में क्या है पेट्रोल का रेट.
25 मई, 2024 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर से कम बनी हुई है. वहीं, बिहार के इलाकों में ये 100 रुपये के पार हैं. आइये जानते हैं दिल्ली से मुंबई तक क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.
दिल्ली से मुंबई तक महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 87.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.34 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है