संतोष गौ सेवा समिति डण्ड की ढाणी चावण्डिया मे भव्य रामद्वनी सत्संग व दिव्य पंच कामधेनु गौ माता के पूजन निमंत्रण
रिपोर्ट- गिरिराज बैरवा चावण्डिया टोंक
संतोष गौ सेवा समिति डण्ड की ढाणी चावण्डिया के संचालक श्रीमान संत श्री गोपाल भारती व एडवोकेट अशोक कुमार बेरवा ने उपमुख्यमंत्री साहब श्रीमान प्रेमचंद जी बेरवा जी से भव्य रामद्वनी सत्संग व दिव्य पंच कामधेनु गौ माता के पूजन निमंत्रण पत्र के साथ मुलाकात की, दिनाक 12/06/2024 बुधवार को उपमुख्यमंत्री श्रीमान डॉ प्रेमचंद जी बेरवा और जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी व ग्राम पंचायत चावण्डिया के पंच, वार्ड पंच तथा दूरदराज से पधारे सभी जन सेवक, गौ प्रेमी, आम जनता भव्य रामद्वनी सत्संग व दिव्य पंच कामधेनु गौ माता के पूजन प्रोग्राम में शामिल होकर शोभा बढ़ाएंगे ।
अधिक जानकारी हेतू आप सम्पर्क कर सकते है अशोक बैरवा 9660471392 , गिरिराज बैरवा 9660002545