नाबलिग किशोरी ने लगाई फांसी कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
हटा | रनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबलिग लडकी द्वारा घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, घटना शनिवार देर रात की है, परिजनों की सूचना पर रनेह थाना प्रभारी प्रसीता पटेल मौके पर पँहुची और कमरे को शील कर आगे की कार्यवही शुरू, की सुबह पंचनामा, कार्यवही के उपरांत मृतिका का शव पी एम हेतु हटा सिविल अस्पताल लाया गया है। नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता फिलहाल नही लग सका है, घटना के समय मृतिका घर मे अकेली थी, पिता मजदूरी करने गुजरात गया हुआ है, जबकि मां त्योहार पर अपने मायके गई हुई थी, रनेह थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।