गोपीकृष्ण वर्मा सियाटांड़(गिरिडीह) झारसेवा पोर्टल पर इन दिनों अनुमंडल स्तरीय ओबीसी(अंदर बैकवर्ड कास्ट) प्रमाण पत्र अप्लाई नहीं होने से छात्र-छात्राएं व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएससी(कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों के अनुसार ऐसी समस्या बीते दस दिनों से आ रही है। जिसके कारण सभी खासे परेशान हैं। बताया सर्विस प्लस प्रोवाइडर में तकनीकी फॉल्ट से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है।