पोर्टल पर लिखा आता है नो डाटा फाउंड: सीएससी संचालकों ने बताया कि पहले अंचल स्तर पर ओबीसी बनता है फिर जरूरत पर कोई उचित कारण के साथ संबंधित आवेदन को वे लोग एसडीओ के पास ऑनलाइन अग्रसित करते हैं। इस दौरान आवेदन अग्रसित ना होकर पोर्टल पर “दिए गए मान के विरुद्ध कोई डेटा नहीं मिला। कृपया कोई दूसरा मान प्रदान करें और पुनः प्रयास करें” इंग्लिश में लिखा आ रहा है। इस कारण सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हो रही है। सीएससी संचालक रात के बारह बजे जागकर आवेदन फॉरवर्ड करने की कोशिश करके भी थक चुके हैं। परंतु स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली है। थक-हार कर अब वे लोग ओबीसी आवेदन अप्लाई करने से बचते नज़र आ रहे हैं।

  1. पोर्टल पर लिखा आता है नो डाटा फाउंड: सीएससी संचालकों ने बताया कि पहले अंचल स्तर पर ओबीसी बनता है फिर जरूरत पर कोई उचित कारण के साथ संबंधित आवेदन को वे लोग एसडीओ के पास ऑनलाइन अग्रसित करते हैं। इस दौरान आवेदन अग्रसित ना होकर पोर्टल पर “दिए गए मान के विरुद्ध कोई डेटा नहीं मिला। कृपया कोई दूसरा मान प्रदान करें और पुनः प्रयास करें” इंग्लिश में लिखा आ रहा है। इस कारण सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हो रही है। सीएससी संचालक रात के बारह बजे जागकर आवेदन फॉरवर्ड करने की कोशिश करके भी थक चुके हैं। परंतु स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली है। थक-हार कर अब वे लोग ओबीसी आवेदन अप्लाई करने से बचते नज़र आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]