पोर्टल पर लिखा आता है नो डाटा फाउंड: सीएससी संचालकों ने बताया कि पहले अंचल स्तर पर ओबीसी बनता है फिर जरूरत पर कोई उचित कारण के साथ संबंधित आवेदन को वे लोग एसडीओ के पास ऑनलाइन अग्रसित करते हैं। इस दौरान आवेदन अग्रसित ना होकर पोर्टल पर “दिए गए मान के विरुद्ध कोई डेटा नहीं मिला। कृपया कोई दूसरा मान प्रदान करें और पुनः प्रयास करें” इंग्लिश में लिखा आ रहा है। इस कारण सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हो रही है। सीएससी संचालक रात के बारह बजे जागकर आवेदन फॉरवर्ड करने की कोशिश करके भी थक चुके हैं। परंतु स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली है। थक-हार कर अब वे लोग ओबीसी आवेदन अप्लाई करने से बचते नज़र आ रहे हैं।
पोर्टल पर लिखा आता है नो डाटा फाउंड: सीएससी संचालकों ने बताया कि पहले अंचल स्तर पर ओबीसी बनता है फिर जरूरत पर कोई उचित कारण के साथ संबंधित आवेदन को वे लोग एसडीओ के पास ऑनलाइन अग्रसित करते हैं। इस दौरान आवेदन अग्रसित ना होकर पोर्टल पर “दिए गए मान के विरुद्ध कोई डेटा नहीं मिला। कृपया कोई दूसरा मान प्रदान करें और पुनः प्रयास करें” इंग्लिश में लिखा आ रहा है। इस कारण सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हो रही है। सीएससी संचालक रात के बारह बजे जागकर आवेदन फॉरवर्ड करने की कोशिश करके भी थक चुके हैं। परंतु स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली है। थक-हार कर अब वे लोग ओबीसी आवेदन अप्लाई करने से बचते नज़र आ रहे हैं।