आखिर कौन है मध्य प्रदेश पुलिस में ऐसे एसआई जिनके आगे बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार भी लगते हैं फीके

रिपोर्टर सतीश रजक घुवारा

आखिर कौन है मध्य प्रदेश पुलिस में ऐसे एसआई जिनके आगे बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार भी लगते हैं फीके

कुछ ही समय में आसमान की बुलंदियों को छूने वाले एक ऐसे शख्स की कहानी है जो 18 की उम्र में कांस्टेबल बने और आज मध्य प्रदेश पुलिस की एक ऐसी शख्सियत है जो फिलहाल अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं कांस्टेबल से लेकर एसआई तक का सफर करना यूं ही आसान नहीं था लेकिन यह प्रमोद रोहित ने साबित कर दिया की एक कांस्टेबल से एसआई बनना कोई बड़ी बात नहीं और मध्य प्रदेश पुलिस में एक ऐसी अलग पहचान बनाई जोकि फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं हम आपको बता दें कि जैसे आईपीएस सचिन अतुलकर जी ने लोगों को फिटनेस की और आकर्षित किया है उसी प्रकार प्रमोद रोहित जी जोकि छतरपुर में पदस्थ हैं उन्होंने भी फिटनेस में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जो की सुर्खियां बटोर रहा है आपको बता दें कि प्रमोद रोहित जी मात्र 18 वर्ष की आयु में एक कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए थे फिर कांस्टेबल से लेकर एसआई तक का सफर करना यूं ही आसान नहीं था बड़े-बड़े बॉलीवुड के स्टार भी उनकी बॉडी बिल्डिंग के आगे फीके पड़ने लगे एक ऐसे एसआई है जोकि सिक्स पैक के मालिक हैं छतरपुर पुलिस का नाम रोशन करने वाले प्रमोद रोहित जी अब लोगों को फिटनेस की ओर आकर्षित भी कर रहे हैं
एक पुलिस अधिकारी होते हुए भी आपनी फिटनेस पर ध्यान देना आसान नहीं था लेकिन यह प्रमोद रोहित जी ने कर दिखया मेहनत ओर लगन से हम कोई भी चीज पा सकते है बस उसे पाने के लिए पूरे तन और मन से लग जाओ वह खुद ब खुद अपने आप आकर्षित होकर आपकी ओर खिंची चली आएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]