भट्ट खेड़ी गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
राशमी। उपखंड क्षेत्र की बारू ग्राम पंचायत के भट्ट खेड़ी गांव में गुरूवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। तथा पहुँना किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल अहीर,गंगरार किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोती लाल अहीर,युवा भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश सुखवाल,बारू सरपंच प्रतिनिधि प्रभु लाल अहीर,बनाकिया सरपंच कालूराम अहीर,किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अंकित विजयवर्गीय,प्रवक्ता गोविंद जोशी,किसान मोर्चा मंडल प्रभारी पप्पू दास वैष्णव,मंडल उपाध्यक्ष भेरूलाल अहीर,मीडिया प्रभारी किशनलाल अहीर विशिष्ट अतिथि थे। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम आई टीम लसाडिया खुर्द को ग्यारह हजार रूपये एवं ट्रॉफी वही दूसरे स्थान पर आई टीम को पांच हजार सौ रूपये देकर प्रोत्साहित किया। प्रवक्ता गोविंद जोशी ने बताया कि विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने बारू ग्राम पंचायत में विकास के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। जिस पर बारू सरपंच प्रतिनिधि प्रभु लाल अहीर ने आभार व्यक्त किया।