राशमी में मेगा शिविर का आयोजन,जिले से आएंगे विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ
राशमी। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य मेगा शिविर सोमवार को यहाँ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित किया जायेगा। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघराम मीना ने बताया कि जिले से चिकित्सा अधिकारी विशषज्ञों की टीम जिसमें स्त्री,शिशु,नेत्र,चर्म,अस्थि,मनोरोग,शल्य,नाककान गला,दंत रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा कैम्प में नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो चुके शिविर में रेफेर किए मरीजों का इलाज एवं अन्य रोगियों को भी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगे। ई. संजीवनी,टेली मेडिसीन के माध्यम से सुपर स्पेशलिटी सेवायें प्रदान की जाएगी। साथ ही एफआरएचएस टीम द्वारा महिलाओं एवं पुरुष नसबंदी भी की जाएगी।बीपीएम मुकेश शर्मा ने बताया कि कैम्प में लैब की जांचे,दवाएं एवं टीबी एवं कॉविड टिकाकरण,सैम्पलिंग एवं चिकत्सीय सेवायें सुबह 9 बजे से 5 बजे तक उपलब्ध रहगी।