जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण कार्यालय का किया निरीक्षण
राशमी। उपखंड क्षेत्र के उपरेडा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ललित कुमार मीना ने निरीक्षण किया। तथा जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के बारे में जानकारी ली। बीएसओ मीना ने ग्राम विकास अधिकारी को जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र आमजन को समय पर वितरित किए जाने के निर्देश दिए। तथा जन आधार योजना के लाभों के बारे में आमजन में प्रचार प्रसार के लिए कहा। जिन लोगों के जन आधार कार्ड नहीं बने हैं वे लोग जल्द ही जन आधार कार्ड बनवाए। जिससे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,खाद्य सुरक्षा योजना आदि का लाभ मिल सके। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल चाष्टा ,कनिष्ठ सहायक मिट्ठू लाल बैरवा सहित कर्मचारी मौजूद रहे।