RSMSSB Computor Instructor Recruitment : राजस्थान कम्प्यूटर टीचर भर्ती में 10157 पदों पर भर्ती जारी , ये है आवेदन की अंतिम तिथि

रिपोर्टर – गिरिराज बैरवा चावण्डिया

Instructor Recruitment : राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती Notification जारी कर दिया है । इसके तहत राजस्थान में कम्प्यूटर शिक्षकों के 10157 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है । RSMSSB Computor Instructor Vacancy 2022 में बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक (Basic Computer Instructor) के 9862 पदों पर तथा वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक (Senior Computer Instructor) के 295 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत जारी की गई है ।

राजस्थान कम्प्यूटर टीचर भर्ती का लम्बे समय से इंतजार कर रहें राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए यह अधिसूचना नये साल में बहुत बड़ी ख़ुशी लेकर आई है । अब वे बेरोजगार अभ्यर्थी इस वेकेंसी में 8 फरवरी 2022 से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे । RSMSSB Computor Instructor Bharti 2022 Post Details
इन RSMSSB Computor Instructor Recruitment में आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में बेसिक कम्प्यूटर टीचर तथा सीनियर कम्प्यूटर टीचर के 10157 पदों पर राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र के पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए है ।
अधिसूचना में पदों का विवरण निम्नानुसार जारी किया गया है –

क्रम संख्या पदनाम गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP) अनुसूचित क्षेत्र (TSP) कुल पद
1 बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक     8974   888    9862
2 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक     282      13   295
कुल                                    9256      901   10157

राजस्थान कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ
अनुदेशकों के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे इस RSMSSB Computor Instructor Recruitment में आवेदन करते वक्त इसकी Important Dates का ध्यान जरुर रखें जो की नीचे के आर्टिकल में संक्षिप्त रूप में दी गई है ।

ऑनलाइन आवेदन तथा शुल्क भुगतान शुरू होने की दिनांक – 8 फरवरी 2022 ।
ऑनलाइन आवेदन तथा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 9 मार्च 2022 ।
कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती Exam Date – मई / जून 2022 ।
राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2022 योग्यता
सीनियर कम्प्यूटर टीचर – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मास्टर इन टेक्नोलॉजी कम्प्यूटर साइंस में या मास्टर इन इंजिनीयरिंग अथवा इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी में ECE की हुई होनी आवश्यक है अथवा कम्प्यूटर साइंस में M.Sc. की हुई हो अथवा मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन में की हुई हो । अथवा B लेवल या C लेवल कम्प्यूटर कोर्स किया हुआ हो ।
बेसिक कम्प्यूटर टीचर – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की कम से कम 1 वर्षीय PGDCA की हुई हो अथवा कम्प्यूटर साइंस में BCA की हुई होनी आवश्यक है । कम्प्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर किये हुआ अभ्यर्थी भी इसमें आवेदन कर सकतें है ।

RSMSSB Computor Instructor Recruitment में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान तथा राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए ।

RSMSSB Computor Instructor Recruitment Age Limit
इस RSMSSB Computor Instructor Recruitment में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी तथा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से नीचे नही होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर ना हुई हो । इस भर्ती में आरक्षित वर्गो को आरक्षण के तहत अधिकतम आयुसीमा में छुट का भी प्रावधान है । जिसका विवरण निम्नानुसार है –
आरक्षित वर्ग आयुसीमा में छुट
सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष
राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – वर्ष
राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला अभ्यर्थी – 10 वर्ष
राजस्थान कम्प्यूटर टीचर भर्ती में आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान ऑनलाइन करना होगा जसका विवरण इस प्रकार है –
सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर श्रेणी – 450/- रूपये
पिछड़ा वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी – 350/- रूपये
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए – 250/- रूपये

राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की SSO आईडी बनी हुई होनी आवश्यक है अगर नही बनी है तो सबसे पहले आवेदकों को ई मित्रा या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के द्वारा अपनी आईडी बनवा लेनी है । फिर इसके द्वारा लॉग इन कर लेना है । यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा इस पर Apply का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें ।

आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है । दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर देनी है ।

आगे आपके वर्ग के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस RSMSSB Computor Instructor Recruitment में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा । RSMSSB Computor Instructor Recruitment : राजस्थान कम्प्यूटर टीचर भर्ती में 10157 पदों पर भर्ती जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]