एनडीपीएस आरोपी को जेल भेजा
राशमी। एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार आरोपी की मंगलवार को पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया। थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि गत वर्ष 28 जून को चमनपुरा के निकट नाकाबंदी के दौरान एक कार से 1 क्विंटल 65 किलोग्राम डोडा चूरा पकड़ा गया था। उक्त मामले में अनुसंधान के दौरान कपासन थाना अंतर्गत रणछोड़ पुरा निवासी गणपत पुत्र सोहन लाल जाट की लिप्तता पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। मंगलवार को आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।