चार जनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
राशमी। कस्बे में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने को लेकर 4 जनों के खिलाफ मामला मंगलवार को थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि राशमी निवासी मोहन लाल पुत्र मथुरा लाल कीर ने रिपोर्ट दी कि वह सोमवार रात्रि 8 बजे घर पर था। इस दौरान मुकेश पुत्र मथुरा लाल कीर, बाबूलाल पुत्र परथु कीर,श्रवण पुत्र भंवर लाल कीर,सनू पुत्र नारायण कीर सभी हम सलाह होकर आए तथा घर से बाहर आने की आवाज दी। प्रार्थी जैसे ही घर से बाहर आया आरोपियों ने उसे पकड़ लिया तथा मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।