आरएलपी के प्रतिनिधी मंडल ने राज्यपाल के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा
अलमास खान की रिर्पोट
सीकर. रीट भर्ती परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। रैली के रूप में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। प्रदर्शन को देख पुलिस ने बैरिगेटिंग्स लगाई तो प्रदर्शनकारियों ने उसे भी लांघकर कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने की कोशिश की। बड़ी मशक्कत से पुलिस ने उन्हें रोका। काफी देर प्रदर्शन के बाद आरएलपी के प्रतिनिधी मंडल ने राज्यपाल के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रीट परीक्षा रद्द करने, परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच करवाने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सरीखी मांग रखी गई। इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल ने कहा कि एसओजी के खुलासे में रीट परीक्षा में गड़बड़ी सामने आ गई है। जिसमें सरकार के कई लोग भी शामिल है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा रद्द होनी चाहिए।