अज्ञात कारणों से नाले में खड़ी घास में लगी आग,पड़ोसी खेतों की बाड़ जली
राशमी। उपखंड क्षेत्र के लसाडिया कला ग्राम पंचायत के बस्सी गांव के नाले में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से नाले के पड़ोसी खेतों की बाड़ जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व दमकल की कड़ी मशक्कत कर आग को काबू किया। क्षेत्र के बस्सी ग्राम निवासी भैरु लाल जाट के खेत के पास नाले में सूखी घास खड़ी जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को इसकी जानकारी होती आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बेकाबू देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचते तब तक पड़ोसी खेतों की बाड़ फसल जलकर राख हो गई।समय से दमकल न पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को काबू किया। घटना की जानकारी के बाद सरपंच मिट्ठू लाल सालवी,तहसीलदार घनश्याम शर्मा भूअभिलेख निरीक्षक राधाकिशन विजयवर्गीय,पहुँना चौकी प्रभारी महिपाल सिंह,पटवारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बारे में तहसीलदार बताते हैं कि पीड़ितों को शासन से हर संभव सहयोग दिलाया जाएगा।