4 साल की बेटी ने किया पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन
इंडिया बुक आफ रिकार्डस में मनुश्री सक्सेना यंगेस्ट ब्लेक बैल्ट घोषित
जयपुर,
जयपुर की नन्ही बालिका मनुश्री सक्सेना जो अभी मात्र 4 वर्ष की है इन्होंने इंडिया बुक आफ रिकार्डस में सबसे कम उम्र (4वर्ष 1 महिने 17 दिन) में ब्लेक बेल्ट हासिल करने का रिकार्ड बनाकर अपना नाम दर्ज कराया है एवं जयपुर और राजस्थान का नाम रोशन किया है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी मनश्री ने टाइटल ग्रैंड मास्टर यंगेस्ट ब्लेक बेल्ट ऑफ एशिया का रिकॉर्ड भी अभी अपने नाम दर्ज कर लिया है जिसका अचीवर्स किट मनुश्री को अगले सप्ताह प्राप्त हो जाएगा। मनुश्री ने एशिया मैं भारत का नाम दर्ज करवा कर गौरवांवित किया है।
मनुश्री के इस मुकाम पर पहुंचने की शुरुआत 2 साल की उम्र से हो गई थी जब वे अपनी बहन तनुश्री जो स्वयं इंटरनेशनल 2nd DAN ब्लैक बेल्ट है एवं अपनी माता पुजा सक्सेना के साथ पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब (कराटे क्लास) जाती थी उनके कोच शियान महेश कायथ [Black Belt 6th DAN (J.S.K.K.O.I) (K.A.I), Black Belt 5th DAN (W.K.F), Chief Instructor & examiner (Raj.), Refree: (K.A.I), Coach:(AKF)] ने अवलोकन किया कि नन्ही मनुश्री अन्य प्लेयर्स की प्रेक्टिस को देखकर उनके जैसा परफॉर्म करने की कोशिश कर रही है तो कोच महेश कायथ ने मनुश्री की प्रतिभा को पहचानते हुए उसे सीखाने का निर्णय लिया धीरे-धीरे मनुश्री अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए कराटे प्रतियोगिताओ में मैडल जीतती गई। मनुश्री के सीखने की ललक व कठिन परिश्रम से वे दिन पर दिन आगे बढ़ती गई| मनुश्री की इस उपलब्धि में क्योशी परमजीत सिंह [Chief Instructor & Examiner for JSKKO (India), Black Belt 7th DAN (Japan,KAI & WKF) , Refree: AKF & WKF , Chairman: Refree Commission (K.A.I) , Vice President (K.A.I) ] मार्ग दर्शन एवं सहयोग प्रत्येक कदम पर रहा| श्री संजय सिंघ शेखावट (प्रेसिडेंट पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब) एवं श्री जगदीश प्रसाद शर्मा (मुखय संरक्षक , पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब) ने मनुश्री को प्रोत्साहित किया|
मनुश्री प्रतिदिन 2 घंटे पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में एवं 3 घंटे घर पर कराटे का अभ्यास करती है मनुश्री का सपना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सम्मान प्राप्त करने का है| मनुश्री जब भी प्रैक्टिस करती थी तो कहती थी कि मैं ब्लेक बेल्ट हासिल करके मोदी जी से मिलकर उन्हें भी कराटे सिखाऊंगी जिससे वे देश के दुश्मनों को हरा कर भागा दे|
मनुश्री बहुमुखी प्रतिभा की धनी है कराटे के साथ-साथ मनुश्री मनमोहक नृत्य भी करती है। मनुश्री ने मात्र देढ़ साल की उम्र में राजस्थान घूमर डांस फेस्टीवल में घूमर प्रिंसेस का खिताब जीता था।
• सवा 2 साल की उम्र में 31वीं आल इंडिया श्री महेन्द्र भट्ट स्मृति डांस कॉम्पीटीशन में रुनझुन अवार्ड जीता था|
• पौने तीन साल की उम्र में भारतीय कायस्थ महासभा के ऑनलाइन कंपटीशन मे बेस्ट चाइल्ड डांस परफॉर्मेंस का अवार्ड प्राप्त किया|
मनुश्री के दादाजी स्व. श्री अमरनाथ सक्सेना की तमन्ना (इच्छा) थी कि मनुश्री एवं तनुश्री प्रसिद्ध दंगल गर्ल्स की तरह ओलम्पिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें | मनुश्री की दादी श्रीमती सुशीला सक्सेना दोनो बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। पिता रोहित सक्सेना प्राइवेट कम्पनी मे मैनेजर है।