7 सूत्री मांगों को लेकर राशन डीलरों ने दिया ज्ञापन
7 सूत्री मांगों को लेकर राशन डीलरों ने दिया ज्ञापन
राशमी। क्षेत्र में कार्यरत राशन डीलरों ने शुक्रवार को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार घनश्याम शर्मा को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपे ज्ञापन में एफपीएस डीलर की बहुत बड़ी धनराशि विभिन्न मदों में बकाया हैं,जिसे दिलवाने,वाधवा आयोग कमेटी की सिफारिशों को तुरंत प्रभाव से लागू करने,अनुकंपा नियुक्ति में मृतक उचित मूल्य दुकानदार की उम्र की बाध्यता व शैक्षणिक योग्यता बिंदुओं को विलोपित किए जाने,राशन डीलर काे संविदा कर्मी घोषित करने के साथ ही मानदेय तीस हजार रूपये किए जाने,पोस मशीन रिप्लेसमेंट के नाम पर की जाने वाली दस रूपये की कटौती को तुरंत प्रभाव से रोके जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने के दौरान तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह,गणेश गोस्वामी,अशोक कुमार,पवन कुमार,कैलाश पुर्बिया,गणपत सिंह,प्रकाश चंद्र खाब्या,मुकेश कुमार जाट सहित कई लोग उपस्थित थे।