दो ट्रकों की सीधी में दोनो ट्रक के ड्राइवारों की घटना स्थल पर ही मौत

जगन्नाथपुर, पश्चिमी सिंहभुम :

पश्चिमी सिंहभुम के हाटगम्हरिया जैंतगढ़ एन एच मुख्य मार्ग पर नरसिंहपुर गांव के पास दो भारी वाहनों की सीधी टक्कर में दोनो वाहनों के ड्रावरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार अपराह्न दो से ढाई बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयरन ओर से भरी एक 18 चक्का ट्रक चाईबासा की ओर जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक 16 चक्का ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था की दोनो वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। वहीं दोनो वाहनों के ड्राइवरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बता दें की एक दिन पूर्व शुक्रवार को इस घटना स्थल से मात्र कुछ ही दूरी पर एक हाइवा के पलट जाने से हाइवा के ड्राइवर की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। एक मृतक ड्राइवर का नाम राकेश कुमार है और वह बिहार के थाना करपी अरबल का रहने वाला था। दूसरा ड्राइवर का नाम मोहम्मद दिलावर है। वह हस्तीपडा साहेबगंज का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना के थाना प्रभारी यशराज सिंह दल बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]