मातृकुंडिया में जाट समाज के निर्माणाधीन मंदिर की पायड़ टूटने से दो मजदूरों की मृत्यु,तीन घायल,ठेकेदारों के विरुद्ध मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया में रविवार को जाट समाज के निर्माणाधीन मंदिर पर कार्य करने के दौरान पायड़ टूटने से पांच मजदूर नीचे गिर गए। हादसे में 2 मजदूरों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को राशमी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने स्थिति का जायजा लिया। हादसे को लेकर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष कालूराम जाट निवासी सूरजपुरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने ठेकेदारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।जानकारी के अनुसार मातृकुंडिया तीर्थ धाम में जाट समाज के निर्माणाधीन मंदिर पर कार्य करने के लिए रविवार को 5 मजदूर पायड़ पर चढ़े। इस दौरान मंदिर के छोटे शिखर के निर्माण के लिए पायड़ बांधी जा रही थी। इस दौरान पायड़ टूट जाने पांचों ही मजदूर नीचे गिर गए। करीब 30 से 35 फीट की ऊंचाई से गिरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 3 मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। थाना अधिकारी शिवलाल मीणा भी घटनास्थल पहुंच गए। मजदूरों को राशमी हॉस्पिटल लाया गया। जहां मजदूर पाली जिले के नाणा थाना अंतर्गत भीमाणा निवासी कालूराम (23 वर्ष)पुत्र नोपाराम व राजू राम (20 वर्ष)पुत्र चुन्नीलाल गरासिया को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाया गए। घटना में गंभीर घायल जीवाराम(25 वर्ष) पुत्र हंसाराम निवासी मालवा का चोरा थाना बेकरिया जिला उदयपुर,भीमाराम (23 वर्ष)पुत्र चुन्नीलाल गरासिया व गजा राम(25 वर्ष) पुत्र हंसाराम गरासिया निवासी भीमाणा थाना नाणा जिला पाली को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन,गंगरार पुलिस उपाधीक्षक सीताराम,तहसीलदार घनश्याम शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे। दूसरी ओर मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष कालूराम जाट निवासी सूरजपुरा चौराहे ने मंदिर निर्माण ठेकेदार सिरोही जिला अंतर्गत पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के शांतिलाल गरासिया पुत्र थावरा राम गरासिया तथा हंसाराम पुत्र भूराराम गरासिया निवासी बसंतगढ़ के खिलाफ निर्माण के दौरान लापरवाही बरते जाने को लेकर मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]